April 28, 2024 : 7:08 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

देखिए भारत रत्न की बेकदरी के सबूत:काशी में उस्ताद के घर के सामने गंदगी का ढेर और पानी भरा; जिस चबूतरे पर बैठते थे, वहां अराजकता का माहौल

वाराणसी12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने जीते जी वाराणसी को देश-दुनिया में अलग पहचान दिलाई, लेकिन अब बनारस के लोग और यहां के अधिकारी उन्हें भुला बैठे हैं। उस्ताद के सराय हड़हा स्थित घर के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर निगम को इसकी जरा भी परवाह नहीं है। वे घर के सामने जिस चबूतरे पर बैठकर मोहल्ले के लोगों से घंटों बातें किया करते थे, उसके इर्द-गिर्द बेतरतीब तरीके से बाइक खड़ी रहती हैं।

10 दिन से दरवाजे के पास पड़ी है सिल्ट
उस्ताद के पोते अरशद अब्बास ने बताया कि दरवाजे के पास पिछले 10 दिन से सिल्ट पड़ी हुई है। नगर निगम के सफाईकर्मी हमारी एक नहीं सुनते। थोड़ी सी बारिश हो जाए, तो स्थिति खराब हो जाती है।

नगर निगम को चिट्‌ठी लिखी
उधर, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान सोसाइटी की कोषाध्यक्ष और नई दिल्ली में रहने वाली सविता आनंद ने बताया कि शहनाई के जादूगर का घर हमारी राष्ट्रीय धरोहर है। उनके घर के सामने गंदगी की जानकारी हुई, तो नगर आयुक्त और मंडलायुक्त को इसकी सूचना देकर समस्या का समाधान कराने के लिए पत्र भी लिखा गया था।

उन्होंने कहा कि उस्ताद के देश और दुनिया में लाखों प्रशंसक हैं। उस्ताद के घर के सामने गंदगी का अंबार देख सभी बहुत दुखी होते हैं। उनकी विरासत को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संरक्षित करने का काम तभी पूरा हो सकेगा, जब सबका व्यापक सहयोग मिलेगा।

बिस्मिल्लाह खान मार्ग पर जमा पानी।

बिस्मिल्लाह खान मार्ग पर जमा पानी।

कुछ दिन पहले हुई थी किरकिरी
उस्ताद के घर की ओर जाने वाली जिस सड़क को उनका नाम दिया गया था, उस पर हाल के दिनों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या थी और कई दिनों तक गंदा पानी जमा हुआ था। इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी जैसी शख्सियतों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई थी। इससे नगर निगम की खासी किरकिरी हुई थी।

घर के सामने बेतरतीब ढंग से खड़ी बाइकें।

घर के सामने बेतरतीब ढंग से खड़ी बाइकें।

जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया
नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि साफ-सफाई को लेकर लापरवाही न होने पाए, प्रयास रोजाना यही किया जाता है। संबंधित क्षेत्र के सफाई निरीक्षक को भेज कर दिखवाते हैं कि क्या समस्या है। समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

चीन से लड़ने के लिए तैयार की गई थी एक खुफिया रेजीमेंट, ये सेना के बजाय रॉ के जरिए सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है

News Blast

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इलाज में जुटे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की सैलरी देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को निर्देश दे; देश में अब तक 3.54 लाख केस

News Blast

ससुराल वालों ने शादी से पहले रखी अनोखी शर्त, लड़की ने किया बड़ा कारनामा, सात फेरों से पहले गई जेल

News Blast

टिप्पणी दें