May 2, 2024 : 4:33 AM
Breaking News
मनोरंजन

ऑनलाइन धोखाधड़ी:शबाना आजमी ने ऑनलाइन मंगाई शराब लेकिन मिला धोखा, एक्ट्रेस ने की साइबर क्राइम से एक्शन लेने की अपील

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

70 साल की एक्ट्रेस शबाना आजमी ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हो गईं। उन्होंने शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक प्लेटफार्म को आर्डर दिया। लेकिन उसने शराब उनके घर नहीं पहुंचाई। इतना ही नहीं जब उन्होंने इसकी शिकायत करने फ़ोन किया तो उनका फ़ोन भी नहीं उठाया गया। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।

पोस्ट में लिखी पेमेंट डीटेल
शबाना ने अपने ट्वीट में लिखा – सावधान, मुझे उनके द्वारा धोखा दिया गया है। लिविंग लिक्विड्ज को मैंने अग्रिम भुगतान किया और जब ऑर्डर किया गया आइटम नहीं आया तो उन्होंने मेरे कॉल उठाना बंद कर दिया। इस पोस्ट में शबाना ने अकाउंट नंबर, पेमेंट डिटेल भी शेयर की हैं।

बाद में पता चला क्या हुआ था
शबाना की ये समस्या कुछ घंटों बाद हल हो गई। उन्होंने लिखा- आखिरकार लिविं​​​ग लिक्विडज के मालिकों का पता लगाया और यह पता चला कि जिन लोगों ने मुझे धोखा दिया, वे फ्रॉड थे।जिनका लिविं​​​ग लिक्विडज से कोई लेना-देना नहीं है। मैं मुंबई पुलिस और साइबर क्राइम से इन बदमाशों को वैध व्यवसायों के नामों का उपयोग करने और हमें धोखा देने से रोकने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं।

कई सेलेब्स ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए से फैन्स को दी थी। इस लिस्ट में अक्षय खन्ना, नरगिस फाखरी और करण सिंह ग्रोवर का नाम शामिल है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सायरा की साहब को अंतिम विदाई:जनाजे से पहले दिलीप कुमार से लिपट कर रोईं सायरा बानो, राजकीय सम्मान से उनकी विदाई पर मोदी को शुक्रिया कहा

News Blast

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा- परिवार ने अपने स्टेटमेंट में किसी पर शक नहीं जताया था, रिया के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के सबूत नहीं; बिहार पुलिस को नहीं जांच का अधिकार

News Blast

कंगना रनोट पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, कहा-हिमाचल प्रदेश ड्रग्स का गढ़ है तो वहां से इसके सफाए की लड़ाई शुरू क्यों नहीं करती कंगना

News Blast

टिप्पणी दें