May 4, 2024 : 9:03 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Motorola Launches Military Grade Smartphone Motorola Defy

[ad_1]

मोटोरोला का अब तक सबसे तगड़ा स्मार्टफोन Motorola Defy लॉन्च हो गया है. इसे मोटोरोला ने Bullitt Group के साथ मिलकर बनाया है, जिसके लिए Bullitt Group ने इसी साल साझेदारी की थी. मोटोरोला ने दावा करते हुए कहा है कि उनका यह फोन अब तक सबसे मजबूत स्मार्टफोन में से एक है. उनका कहना है कि उनका यह स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड जितना मजबूत है.

कंपनी ने दावा करते हुए बताया है कि Motorola Defy को IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी के अनुसार Motorola Defy को पानी के अंदर 1.5 मीटर की गहराई में 35 मिनट तक कोई नुकसान नहीं हो सकता है. वहीं उनका यह स्मार्टफोन 6 फीट की ऊंचाई से बार बार गिराए जाने पर भी नहीं टूटेगा.

स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Defy को  6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें  कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4 GB RAM और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज और डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है. इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर पर काम करता है.

Motorola Defy ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा मात्र 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. Motorola Defy फिंगरप्रिंट सेंसर के फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 20W टर्बो पावर चार्ज के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. भारत में इसकी कीमत 29 हजार के लगभग है.

Oppo F19 Pro से हो सकता है मुकाबला

Moto G 100 का मुकाबला भारत में Oppo F19 Pro से हो सकता है. इस फोन में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1800 पिक्सल है. इसकी डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन MediaTek Helio P95 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं. फोन की कीमत 21,490 रुपये है.

इसे भी पढ़ेंःWhatsApp से कर सकते हैं ये 4 जरूरी काम, बस अपनाएं ये ट्रिक्स

WhatsApp Cleaning Trick: व्हाट्सऐप में हर तरह के भरे पड़े मैसेज को जरूरत के हिसाब से कैसे करें क्लीन? जानें ये सिंपल ट्रिक

[ad_2]

Related posts

हुंडई ने लॉन्च की ऑल न्यू i20 प्रीमियम हैचबैक, शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपए; पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मिलेगी

News Blast

टेक बाइंग गाइड: क्लीन एयर डिलीवरी रेट से लेकर फिल्टर सिस्टम तक, एयर फ्यूरीफायर खरीद रहे हैं तो इन 6 बातों का रखें विशेष ध्यान

Admin

US टेक इंडस्ट्री में पहली बार यूनियन: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के 7 कर्मचारियों ने बनाई यूनियन, बेहतर सैलरी और वर्क कल्चर की लड़ाई लड़ेंगे

Admin

टिप्पणी दें