April 28, 2024 : 6:30 PM
Breaking News
खेल

टोक्यो ओलिंपिक: दुत्ती चंद और हिमा दास के पास ओलिंपिक क्वॉलिफाई करने का आखिरी मौका; 25-29 जून के बीच पटियाला में नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप

[ad_1]

Hindi NewsSportsTokyo Olympic 2021 Update Athelatic Federatiom Of India Dutee Chand And Hima Das Have Their Last Chance To Qualify For The Olympics; National Athletics Championship To Be Held On Two Grounds In Patiala From 25 29 June

दिल्लीएक घंटा पहले

कॉपी लिंकहिमा दास ने साल 2018 में जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। - Dainik Bhaskar

हिमा दास ने साल 2018 में जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की ओर से इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 25 से 29 जून के बीच पटियाला में आयोजित की जाएगी। टोक्यो ओलिंपिक से पहले एशियन मेडलिस्ट दुत्तीचंद और जूनियर वर्ल्ड मेडलिस्ट हिमा दास सहित भारतीय एथलीटों के पास ओलिंपिक क्वॉलिफाई करने का अंतिम मौका होगा।

दुत्तीचंद ने 2018 एशियन गेम्स में 100 और 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं, जबकि हिमा दास ने साल 2018 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले एथलीटों को 10 से 18 जून के बीच AFI की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

दुत्तीचंद ने 2018 एशियन गेम्स में 100 और 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

दुत्तीचंद ने 2018 एशियन गेम्स में 100 और 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

दो ग्राउंड पर कराए जाएंगे इवेंटAFI के अध्यक्ष आदिले जे सुमरिवाला ने कहा- कोरोना की वजह से चैंपियनशिप का आयोजन पटियाला में दो ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे। नेताजी सुभाष नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट में 24 इवेंट कराए जाएंगे, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर 19 इवेंट कराए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों को रहने की व्यवस्था स्वयं करना है।

श्रीलंका और कजाखिस्तान सहित कई देशों के एथलीट भी लेंगे भागसुमरिवाला ने बताया कि इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रीलंका, बांग्लादेश, चाइनीज ताइपे, और कजाखिस्तान के एथलीटों को भी बुलाया गया है, ताकि एथलीटों को बेहतर प्रतियोगिता मिल सके। वहीं इन देशों के एथलीटों को भी ओलिंपिक क्वॉलिफाई करने का मौका मिल सके।

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सहित 14 एथलीट टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं।

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सहित 14 एथलीट टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं।

14 एथलीट कर चुके हैं क्वॉलिफाईअब तक जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सहित 14 एथलीट टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। नीरज के अलावा शिवपाल सिंह ने भी जेवलिन में क्वॉलिफाई किया है। इनके अलावा 20 किलो मीटर वॉक रेस में कोलोथम थोडी इरफान, भावना जाट, संदीप कुमार, प्रियंका गोस्वामी और राहुल कुमार भी टिकट कटा चुके हैं। वहीं 4 गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मय, कृष्णा मैथ्यू और नूह निर्मल भी क्वॉलिफाई कर चुके हैं। इनके अलावा 3000 मीटर स्टेपल चेज में अविनाश सेबल और लाँग जंप में श्रीशंकर मुरली, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर भी ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

PUBG मामलाः मां को मार डालने वाले बेटे ने पुलिस को क्या बताया.

News Blast

मुंबईः 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 6 की मौत; 17 घायल, जानें पूरा अपडेट

News Blast

खेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी; सबसे पहले एथलेटिक्स और वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग शुरू होगी

News Blast

टिप्पणी दें