May 4, 2024 : 9:49 AM
Breaking News
खेल

FA कप 2021: लीसेस्टर सिटी ने 137 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता, तिलेमांस की गोल की बदौलत फाइनल में चेल्सी को हराया

[ad_1]

Hindi NewsSportsFA Cup 2021 Leicester City City Defeated Chelsea In The Final By 1 0 To Win The Trophy | Youri Tielemans

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन8 मिनट पहले

कॉपी लिंकलीसेस्टर सिटी 52 साल बाद फाइनल में पहुंची थी। यह मैच मिलाकर टीम अब तक कुल 5 बार फाइनल में पहुंच चुकी है।​​​​​​ उनका यह पहला FA कप खिताब रहा। - Dainik Bhaskar

लीसेस्टर सिटी 52 साल बाद फाइनल में पहुंची थी। यह मैच मिलाकर टीम अब तक कुल 5 बार फाइनल में पहुंच चुकी है।​​​​​​ उनका यह पहला FA कप खिताब रहा।

लीसेस्टर सिटी ने शनिवार रात वेम्बले स्टेडियम में खेले गए FA कप के फाइनल में चेल्सी को 1-0 से हराकर पहली बार खिताब जीता। यूरी तिलेमांस ने दूसरे हाफ में गोल कर टीम को 137 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीतने में मदद की।

लीसेस्टर सिटी 52 साल बाद फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले टीम 4 बार फाइनल में पहुंच चुकी है।​​​​​​ इससे पहले टीम 1949, 1961, 1963, 1969 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई थी।

हाफ टाइम तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीहाफ टाइम तक लीसेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। मैच के 63 वें मिनट में तिलेमांस ने एक शानदार क्रॉस को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद चेल्सी की ओर से बराबरी करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

यूरी तिलेमांस ने 63वें मिनट में गोल दागा।

यूरी तिलेमांस ने 63वें मिनट में गोल दागा।

आर्सेनल ने सबसे जयादा 14 बार खिताब जीतेFA कप सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड आर्सेनल के नाम है। उसने 14 बार खिताब अपने नाम किया है। जबकि, दूसरे स्थान पर मैनचेस्टर यूनाइडेट है, उसने 12 बार FA कप जीता है। चेल्सी और टॉटनहम हॉट्सपर 8-8 बार चैम्पियन बने हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

बल्लेबाज सैफ हसन और कंडीशनिंग कोच का टेस्ट पॉजिटिव, अगले महीने श्रीलंका दौरे के लिए ट्रेनिंग कैंप जारी

News Blast

जन्मदिन पर आया सुखद संदेश:चंडीगढ़ के संदेश झिंगन चुने गए एआईएफएफ ‘फुटबॉलर ऑफ द ईयर’

News Blast

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ओसाका वेस्टर्न ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हटीं, कहा- पुलिस के हाथों अश्वेतों का नरसंहार मुझे बीमार कर रहा

News Blast

टिप्पणी दें