April 29, 2024 : 3:25 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

दिल्ली में ढलने लगी कोरोना की दूसरी लहर: अप्रैल के आखिरी हफ्ते में श्मशानों में रोजाना 700 लाशें आ रहीं थीं, अब यह संख्या करीब 450 हो गई है

[ad_1]

Hindi NewsDb originalIn The Last Week Of April, 700 Corpses Were Arriving Daily At The Crematoriums; Now This Number Has Come Down To Around 450, Average 40 To 45 Percent Drop In Figures

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली11 मिनट पहलेलेखक: संध्या द्विवेदी

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों के आंकड़े तेजी से बढ़े, लेकिन श्मशान और कब्रिस्तान के नजारों ने बताया कि स्थिति उससे ज्यादा भयावह थी, जितनी वह आंकड़ों में दिख रही थी। कतारों में लगे शव, बारी का इंतजार करते परिजन और श्मशान में एक साथ जलती सैकड़ों चिताओं के दृश्य आम हो चले थे, लेकिन अब श्मशान घाटों और कब्रगाहों से आ रही खबरें और आंकड़े बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर का कहर कुछ कम हुआ है।

हम फिलहाल दिल्ली की बात करते हैं। आंकड़े अभी भी सुकून देने वाले तो नहीं हैं, लेकिन फिर भी इन्हें देखकर यह उम्मीद की जा सकती है कि दूसरी वेव जल्द ही उतार पर होगी। अप्रैल के अंतिम हफ्ते में रोजाना 700 से ज्यादा अंतिम संस्कार हो रहे थे, वहीं मई के दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा गिरकर करीब 450 हो गया है।

कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़ों और श्मशानों में पहुंच रही लाशों की संख्या में काफी अंतर था। जानकारों का कहना है कि मौतों की असल संख्या सरकारी आंकड़ों से काफी ज्यादा है।

कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़ों और श्मशानों में पहुंच रही लाशों की संख्या में काफी अंतर था। जानकारों का कहना है कि मौतों की असल संख्या सरकारी आंकड़ों से काफी ज्यादा है।

दिल्ली के सीमापुरी श्मशान में पिछले 25 सालों से लाशों का दाह संस्कार करा रहे जितेंद्र सिंह शंटी भी इस बात की तस्दीक करते हैं। श्मशान में आ रही लाशों के बारे में पूछने पर वे भावुक हो जाते हैं, ‘रब भी न जाने क्या-क्या दिन दिखाएगा! पांच महीने की बच्ची का चेहरा मैं भूल ही नहीं पा रहा हूं। उसका नाम परी था। उसका पिता शव लेकर आया था। बिल्कुल मायूस। हमने उसको श्मशान घाट के सबसे शांत कोने में दफना दिया। पिता बस इतना बोला, पहला बच्चा था हमारा, इसे ऐसी जगह दफनाइएगा जहां इसे बिल्कुल भी चोट न लगे।’ जितेंद्र सिंह शंटी का गला यह बोलते-बोलते रुंध गया।

पांच मिनट के गैप के बाद उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब चीजें कुछ सुधरती दिख रही हैं। पिछले 5-6 दिनों से शवों के आंकड़े घटने लगे हैं। 12 मई को सिर्फ 31 शव आए, जबकि 11 मई को 46 और 10 मई को 55 शव आए थे।’ शंटी कहते हैं कि अप्रैल में स्थिति बहुत डरावनी थी। वे कहते हैं, ‘अप्रैल में रोजाना औसतन 95-100 शव घाट में आ रहे थे। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में तो एक दिन 118 लाशें आईं थीं, लेकिन बस… अब रब करम कर दे।’

अप्रैल के आखिरी हफ्ते में दिल्ली के श्मशानों में औसतन 700 शव रोज आ रहे थे। मई के पहले हफ्ते में यह संख्या 450 के आसपास आ गई है। इन आंकड़ों से ऐसा लगता है कि कोविड की दूसरी लहर दिल्ली में अब उतार पर है।

अप्रैल के आखिरी हफ्ते में दिल्ली के श्मशानों में औसतन 700 शव रोज आ रहे थे। मई के पहले हफ्ते में यह संख्या 450 के आसपास आ गई है। इन आंकड़ों से ऐसा लगता है कि कोविड की दूसरी लहर दिल्ली में अब उतार पर है।

दिल्ली के तीनों नगर निगमों के श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में घटे शवों के आंकड़ेदिल्ली एमसीडी के आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई, लेकिन उसके बाद संख्या में कुछ कमी आने लगी। 10 मई तक घाटों में 14,000 कोविड संक्रमित मृत शरीरों का दाह संस्कार किया गया। हालांकि 1 मई से शवों की संख्या में कमी आ रही है।

ईस्ट दिल्ली के मेयर निर्मल जैन कहते हैं, ‘पिछले एक महीने से दिल दहला देने वाले आंकड़े सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले करीब एक हफ्ते से कब्रिस्तानों और श्मशान घाटों में शवों की संख्या घटने लगी है। लग रहा है-दूसरी लहर का कहर थमने लगा है।’ साउथ दिल्ली की अधिकारी वंदना ने बताया, ‘आंकड़ों में काफी कमी देखी जा रही है। अगर अप्रैल के अंतिम हफ्ते से तुलना करें तो घाटों और कब्रिस्तान में आने वाले शवों का आंकड़ा 40-45 प्रतिशत तक कम हो गया है।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

सितंबर में ही पता चल जाएगी तीन वैक्सीन की इफेक्टिवनेस; अमेरिकी कंपनी फाइजर का अक्टूबर में वैक्सीन को अप्रूवल के लिए पेश करने का दावा

News Blast

केंद्र और राज्य सरकारों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी:सूचना आयोगों में खाली पदों को न भरने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, 2019 में दिया था पद भरने का आदेश

News Blast

अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा:जिला नगर योजनाकार ने खेड़की माजरा व धनकोट में की तोड़फोड़

News Blast

टिप्पणी दें