April 27, 2024 : 11:25 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: बीते दिन 6.49 नए संक्रमित मिले, 10,206 लोगों की मौत; अमेरिका में रोजाना केस 25 हजार से भी कम हुए

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वॉशिंगटनएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

दुनिया के कई देश इन दिनों कोरोना के खतरे से जूझ रहे हैं। बीते दिन दुनिया में 6 लाख 49 हजार 140 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान 10,206 लोगों की जान भी गई। इस बीच राहत भरी खबर अमेरिका से आई, जहां रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार से भी नीचे आ गया है। बीते दिन यहां कोरोना के सिर्फ 22,200 मामले आए। यह आंकड़ा पिछले साल 16 जून (26,530) के बाद से सबसे कम है।

WHO ने इमर्जेसी टास्क फोर्स बनाईइस साल की शुरुआत में उत्तर ब्राजील, मेक्सिको और कुछ अन्य स्थानों में ऑक्सीजन की कमी जानलेवा हो गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ऑक्सीजन की कमी पर एक इमर्जेसी टास्क फोर्स बनाई है। ग्लोबल सहायता समूह के अनुसार पिछले दो माह में विश्व में हर दिन मेडिकल ऑक्सीजन की कमी 90 लाख क्यूबिक मीटर से तीन गुना बढ़कर दो करोड़ 80 लाख क्यूबिक मीटर हो गई है। यानी ऑक्सीजन की इतनी जरूरत पूरी नहीं हो सकी है। इसमें से लगभग आधी कमी भारत में है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भारत जैसी विपत्ति अन्य देशों में भी आ सकती है।

अमेरिका में बार, क्लब, पार्टियों में बाउंसर देखते हैं वैक्सीन कार्डअमेरिका में बीमारी नियंत्रण केंद्रों (सीडीसी) का कहना है कि वैक्सीन लगवा चुके लोग बिना मास्क के भी कमरों, हाल के अंदर इकट्ठे हो सकते हैं। छह फुट की दूरी का नियम शिथिल कर दिया है। फिर भी, कई बार, नाइट क्लब ने वैक्सीन का सबूत देने के लिए वैक्सीनेशन कार्ड जरूरी कर दिया है। क्लबों के बॉलरूम में डांस करने वाले समूहों के लिए सफेद टेप से अलग-अलग जगह घेर दी जाती है। देशभर खासकर न्यूयॉर्क शहर और आसपास के इलाकों में पार्टियों में केवल वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को आने की अनुमति है।

अब तक 15.89 करोड़ केसदुनिया में कोरोना के अब तक 15.89 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 33.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 13.65 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.91 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.90 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 1.07 लाख लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका33,476,781595,81226,439,712भारत22,662,410246,14615,184,790ब्राजील15,184,790422,41813,714,135फ्रांस5,777,087106,3924,874,109तुर्की5,031,33243,0294,716,918रूस4,880,262113,3264,496,132ब्रिटेन4,434,860127,6054,248,211इटली4,111,210122,8333,604,523स्पेन3,567,40878,7923,248,010जर्मनी3,527,54085,3713,175,600

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कड़े नियमों से मिली कोरोना पर जीत; यहां 69 प्रतिशत से ज्यादा ठीक हुए, मास्क न पहनने पर 60 हजार का जुर्माना

News Blast

पेरिस में करीब 20 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया, 2016 में पुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले अश्वेत युवक को इंसाफ दिलाने की मांग

News Blast

फ्रांस में हालात बिगड़े- एक दिन में 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए; दुनिया में अब तक 3.06 करोड़ संक्रमित

News Blast

टिप्पणी दें