May 2, 2024 : 6:53 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

These Smartphones Are Available With Tremendous Cameras Know The Price And Features

[ad_1]

नई दिल्ली: अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपना शौक पूरा कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम है. कैमरों के अलावा इनमें दमदार प्रोसेसर और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं. अगर आप इन दिनों ऐसे ही स्मार्टफोन की तलाश में है तो आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं.

Redmi Note 10 Pro Max

रेडमी के स्मार्टफोन अपनी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए देशभर में काफी पॉपुलर हैं. खास बात यह है कि रेडमी के स्मार्टफोन की कीमत अन्य कंपनियों की अपेक्षा कम होती हैं और फीचर्स जबरदस्त होते हैं. रेडमी के नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में 108MP+8MP+5MP+2MP का शानदार रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 6.67 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज है. इसकी कीमत करीब 20,000 रुपये है.

Samsung Galaxy M31

सैमसंग के स्मार्टफोन देश में काफी पसंद किए जाते हैं. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 64MP+8MP+5MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इस फोन के कैमरे की क्वालिटी काफी बढ़िया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है. 6.4 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में कीमत 16,500 रुपये है. 

Realme Narzo 30 Pro

अगर बात शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन की हो और रियलमी का जिक्र ना हो, ऐसा मुश्किल है. रियलमी का यह फोन 48MP+8MP+2MP के जबरदस्त रियर कैमरा सेटअप के साथ मिल रहा है. सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. इसकी कीमत करीब 20,000 रुपये है. 

Infinix Zero 8i

कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स के लिए इनफिनिक्स के फोन भी काफी मशहूर हैं. इनफिनिक्स के इस फोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले के साथ 48MP+8MP+2MP+AI lens का शानदार रियर कैमरा सेटअप है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी का खास ख्याल रखा गया है. इसलिए इसमें 16MP+8MP का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 16,000 रुपये है. 

स्लो काम कर रहा है आपका Smartphone? स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

[ad_2]

Related posts

Cheapest Smartwatchs: ये सस्ती स्मार्टवॉच आपको फिट रखने में करेंगी मदद, जानें कीमत और फीचर्स

News Blast

भारत में चीनी ऐप्स मार्केट शेयर 9 फीसदी गिरा, देसी ऐप्स का चल रहा जादू

Admin

Facebook और Twitter का इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ें ये खबर, अब होने जा रहे हैं ये बदलाव

News Blast

टिप्पणी दें