May 4, 2024 : 4:13 AM
Breaking News
मनोरंजन

कोरोना के बीच जिद: जबर्दस्त दबाव फिर भी ‘सूर्यवंशी’, ‘राधे’ जैसी फिल्में OTT पर लाने को तैयार नहीं मेकर्स, वजह यहां से नहीं मिल सकता सिनेमाघरों वाला कलेक्शन

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

3 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण

कॉपी लिंक'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थीं। - Dainik Bhaskar

‘सूर्यवंशी’ 30 अप्रैल को ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थीं।

कोरोना पाबंदियों के चलते नॉर्थ में सिनेमाघरों के खुलने के आसार कम हैं। ऐसे में ‘सूर्यवंशी’, ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’, ‘चेहरे’ जैसी फिल्‍मों को OTT पर लाने का जोरदार प्रेशर है। हालांकि इनके मेकर्स अब भी अड़े हैं कि ये फिल्‍में बिग स्‍क्रीन अनुभव के लिए बनी हैं। सलमान खान ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर इस ईद पर हालात बेहतर नहीं रहे तो वे ‘राधे’ अगली ईद पर सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे। ‘सूर्यवंशी’ और ‘चेहरे’ के मेकर्स भी कह रहे कि मई से हालात बेहतर हो जाएंगे। तब फिल्‍में सिनेमाघरों में ही रिलीज होंगी।

ट्रेड एनालिस्ट्स ने बताया आखिर क्या है वजह?ट्रेड एनालिस्ट्स ‘सूर्यवंशी’ का उदाहरण देते हुए कहते हैं, ‘OTT पर पहले लाने से फिल्‍म को ज्‍यादा से ज्‍यादा 50 करोड़ का फायदा होगा। लेकिन अगर सिनेमाघरों में पहले आए तो 100 करोड़ का फायदा है। यह गणित तकरीबन हर बड़े बजट की फिल्‍मों के साथ है। तभी ‘सूर्यवंशी’, ‘राधे’, ‘सत्‍यमेव जयते 2′ से लेकर ’83’ तक सभी के मेकर्स फिल्मों की सिनेमाघर रिलीज पर जोर दे रहे हैं।”

सिनेमाघर वाला कलेक्शन नहीं दे सकते OTTजानकार बताते हैं, ‘OTT पर फिल्म लाने पर आप पहले ही प्रॉफिट में आ जाते हैं। लेकिन सिनेमाघर वाला कलेक्‍शन OTT नहीं दे सकते। मसलन, ‘स्‍त्री’ की मेकिंग 12 करोड़ की थी। OTT पर 15 करोड़ भी उसके नहीं मिलते, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्‍म ने 150 करोड़ का कलेक्‍शन किया।’

OTT कंपनियों को चाहिए बड़ी थ्रिलर फिल्में’चेहरे’ के प्रोड्यूसर आनंद पंडित के शब्‍दों में, ‘फिल्म को OTT पर लोने का जबरदस्‍त दबाव है। वह इसलिए कि जो पांच-छह बड़ी OTT कंपनियां हैं, उन्‍हें बड़ी फिल्‍में ही चाहिए। खासकर थ्रिलर जॉनर की और फील नॉर्थ की पहाडि़यों का हो। लेकिन हम अभी इसे होल्‍ड कर रहे हैं। वह इसलिए कि हमने लार्जर दैन लाइफ फिल्‍म बनाई है। मई एंड तक थिएटर खुल जाएंगे। तो हम तब या फिर जून-जुलाई तक आएंगे।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

फॉरेंसिक टीम जांच के लिए फ्लैट पहुंची, अब तक 17 करीबियों से पूछताछ; जांच में पुलिस के सामने खड़े हैं यह सवाल

News Blast

नेकदिल ब्यूटी क्वीन: मुंबई में बैठीं सुष्मिता ने दिल्ली के अस्पताल के लिए अरेंज कराए ऑक्सीजन सिलेंडर्स, सोशल मीडिया पर गुहार- पहुंचाने में मदद करें

Admin

अनुराग कश्यप से बर्थडे पोस्ट पर काम मांगने पर ट्रोल हुईं सोनम कपूर, यूजर्स बोले- ‘आज तो रहने देती, अब कोई विश नहीं करेगा’

News Blast

टिप्पणी दें