April 27, 2024 : 11:06 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Redmi Note 9 Discount Offer On Amazon Know Redmi Note 9 Price In India Camera Features

[ad_1]

Xiaomi की Redmi Note 9 सीरीज ने भारत में जमकर धमाल मचाया. इस सीरीज के फोन को खूब पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी इस सीरीज का फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. दरअसल अमेजन पर इस फोन पर डिस्काउंट के साथ शानदार ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं. इन ऑफर्स की मदद से आप फोन को कम कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं. आइए जानते हैं फोन पर क्या ऑफर्स हैं.

ये हैं ऑफर्स
Redmi Note 9 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अमेजन पर 10,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. वहीं इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत यहां 12,999 रुपये है. साथ ही फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप एंड वेरिएंट की प्राइस अमेजन पर 13,999 रुपये है. यही नहीं आप अमेजन पर इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं, जिस पर आपको 1000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही साथ फोन को नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है.

रेडमी नोट 9 के स्पेसिफेकेशन्स
Redmi Note 9 फोन में 6.53-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है. ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर काम करता है. फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 6GB तक रैम दी गई है. फोटोग्राफी के लिए 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमर और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Xiaomi Redmi Note 9Xiaomi Redmi Note 9 Full Specifications जनरलरिलीज डेट2020, April 30भारत में लॉन्चYesफॉर्म फैक्टरNAबॉडी टाइपGlass front (Gorilla Glass 5), plastic frameडायमेंशन्स (एमएम)162.3 x 77.2 x 8.9 mm (6.39 x 3.04 x 0.35 in)वजन (ग्राम)199 g (7.02 oz)बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Non-removable Li-Po 5020 mAh batteryरिमूवेबल बैटरीNAफास्ट चार्जिंगFast charging 18W Reverse charging 9Wवायरलेस चार्जिंगNAकलर्सForest Green, Midnight Grey, Polar White नेटवर्क2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 23जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 21004जी/एलटीई बैंड1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 41 डिस्पलेटाइपIPS LCD capacitive touchscreen, 16M colorsसाइज6.53 inches, 104.7 cm (~83.5% screen-to-body ratio)रेसॉल्यूशन1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~395 ppi density)प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5 सिम स्लॉटसिम टाइपDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)नंबर ऑफ सिमNAस्टैंड-बाईNA प्लेटफॉर्मओएसAndroid 10, MIUI 11प्रोसेसरOcta-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)चिपसैटMediaTek Helio G85 (12nm)जीपीयूMali-G52 MC2 मैमोरीरैम4GBइंटरनल स्टोरेज128GBकार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXC (dedicated slot)एक्सपेंडेबल स्टोरेज64GB 3GB RAM, 128GB 4GB RAM कैमरारियर कैमराNAरियर ऑटोफोकसNAरियर फ्लैशLED flash, HDR, panoramaफ्रंट कैमरा13 MP, f/2.3, 29mm (standard), 1/3.1फ्रंट ऑटोफोकसNAवीडियो क्वालिटी1080p@30fps साउंडलाउडस्पीकरYes3.5 एमएम जैकYes नेटवर्क कनेक्टिविटीडबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspotब्लूटूथ5.0, A2DP, LEजीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDSरेडियोUnspecifiedयूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector सेंसर्सFeaturesFingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass

Full SpecsFull Specs

Realme 6i को देता है टक्कर
Redmi Note 9 भारत में Realme 6i को टक्कर देता है. इस फोन में दो वेरिएंट मिलते हैं. जिसमें 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं दूसरे 6जीबी रैम और 64 जीबी वाले फोन को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते है. आपको इस फोन के रियर में 4 कैमरे मिलेंगे, जिसमें 48MP का पहला लेंस, 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 MP का और चौथा लेंस 2 MP का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें

ये हैं भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

12 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo Find X3, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस

[ad_2]

Related posts

स्नैपचैट 4 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी दो स्मार्ट सनग्लासेस, इससे वीडियो-फोटो कैप्चर कर सीधे स्नैपचैट पर अपलोड कर सकेंगे

News Blast

WhatsApp के इन फीचर्स से चैटिंग एक्सपीरियंस को बनाएं और खास, जानें इनके बारे में

News Blast

Computer Tricks : बिना पुराना पासवर्ड डाले करना हो नया पासवर्ड सेट,या बेवसाइट ब्लॉक, जानिए- ट्रिक्स

News Blast

टिप्पणी दें