April 26, 2024 : 10:27 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

नया रिकॉर्ड: दुनिया में हर 40वां बच्चा जुड़वां, एक साल में 16 लाख जुड़वां बच्चे जन्म ले रहे; यह संख्या 50 साल में सबसे ज्यादा

[ad_1]

Hindi NewsHappylifeEvery 40th Baby Twins In The World, 1.6 Million Twins Are Born In A Year; This Number Is The Highest In 50 Years

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

14 घंटे पहले

कॉपी लिंकवैज्ञानिकों ने 135 देशों के 2010 से 2015 के आंकड़ों पर की रिसर्चवैज्ञानिकों ने इसकी बड़ी वजह आईवीएफ तकनीक को बताया

दुनिया में हर 40वां बच्चा जुड़वां पैदा हो रहा है। वैज्ञानिकों ने आईवीएफ तकनीक से होने वाली पैदाइश को इसकी सबसे बड़ी वजह बताया है। साइंस जर्नल ह्यूमन रिप्रोडक्शन में पब्लिश रिसर्च के मुताबिक, हर साल करीब 16 लाख जुड़वां बच्चे जन्म ले रहे हैं। यह संख्या पिछले 50 सालों में सबसे ज्यादा है।

सबसे ज्यादा जुड़वां बच्चे अफ्रीका मेंशोधकर्ताओं ने इसके लिए 135 देशों से 2010-2015 के बीच के आंकड़े जुटाए। इसमें पता चला कि जुड़वां बच्चों के पैदा होने की दर सबसे ज्यादा अफ्रीका में है। रिसर्च में शामिल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्रिश्टियान मॉन्डेन बताते हैं- ‘जुड़वां बच्चों की तुलनात्मक और विशुद्ध संख्या दुनिया में 20वीं सदी के मध्य के बाद अब सबसे ज्यादा है। अब यह दिन प्रतिदिन बढ़ती रहेगी।’

अब कम उम्र में मां बन रहीं महिलाएंप्रो. मॉन्डेन कहते हैं, ‘विकसित देशों में 1970 के दशक से प्रजनन में मदद करने वाली एआरटी तकनीक की शुरुआत हुई। जिसके बाद जुड़वां बच्चों का जन्म ज्यादा हुआ। अब बहुत सी महिलाएं ज्यादा उम्र में मां बन रही हैं और फिर उनके जुड़वां बच्चे होने के आसार बढ़ जाते हैं। गर्भनिरोधक का इस्तेमाल बढ़ गया है।

लोगों की प्रजनन क्षमता गिर रहीवैज्ञानिकों ने फर्टिलिटी रेट में आई गिरावट को भी इसके लिए ही जिम्मेदार बताया है। कम और मध्यम आय वाले देशों में जुड़वां बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है। शोधकर्ता जरोएन स्मिथ का कहना है, ‘कम और मध्यम आय वाले देशों में जुड़वां बच्चों पर और ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है। सब सहारा अफ्रीका में तो खासतौर से बहुत सारे बच्चे अपने जुड़वां को जीवन के पहले साल में ही खो देते हैं। रिसर्च के मुताबिक यह संख्या हर साल 2-3 लाख तक है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

10 लाख रुपये न देने पर दूसरी महिलाओं से बात करने लगा कैशियर, पत्नी से बोला तलाक दे दूंगा

News Blast

आषाढ़ महीने का पहला व्रत:कष्टों से मुक्ति के लिए रविवार को संकष्टी चतुर्थी पर की जाएगी गणेश पूजा

News Blast

महाभारत और रामायण के कुछ किस्से, जिनसे सीखा जा सकता है कि कैसे परिवार में एकता और प्यार बना रहे

News Blast

टिप्पणी दें