May 3, 2024 : 8:56 PM
Breaking News
करीयर

पढ़ाई ने बदल दी जिंदगी: ब्राजील में किताब पढ़ने के शौक ने 3 पीढ़ी की नौकरानी को बना दिया स्टार; अब लेखक, रैपर और टीवी होस्ट हैं

[ad_1]

Hindi NewsInternationalThe Hobby Of Reading A Book In Brazil Made The 3rd Generation Maid A Star; Now A Writer, Rapper And TV Host

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहलेलेखक: अर्नेस्टो लोंडोनाओ

कॉपी लिंकब्राजील की जॉइस फर्नांडीस बुक शेल्फ की सफाई के समय किताबें पढ़ा करती थीं। - Dainik Bhaskar

ब्राजील की जॉइस फर्नांडीस बुक शेल्फ की सफाई के समय किताबें पढ़ा करती थीं।

जॉइस फर्नांडीस अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी की नौकरानी थी। वह एक अपार्टमेंट में घर की देखभाल और साफ-सफाई का काम करती थी। जॉइस घंटों बुक-शेल्फ को साफ करती थी। इस बीच जॉइस को ‘ओल्गा: रिवोल्यूशनरी एंड मार्टियर’ नाम की किताब दिखी, जिसे उसने पढ़ना शुरू किया।

जॉइस उस किताब को मालिक के बाहर जाने के बाद ही पढ़ती थी। उसे डर था कि यदि मालिक ने उसे किताब बढ़ते हुए देख लिया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। लेकिन एक दिन उसके मालिक ने किताब पढ़ते देख लिया। उसने जॉइस को बुलाया और उसकी तारीफ की। फिर किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। जॉइस ने किताबें पढ़ना शुरू किया।

कॉलेज में दाखिला लिया और 2012 में उसने डिग्री हासिल की। इसके बाद जॉइस ने नौकरानियों के जीवन पर किताब लिखी, जो ब्राजील में चर्चा का विषय बनी। जॉइस ने टीवी पर कुछ प्रोग्राम होस्ट किए। यहां उन्होंने नौकरानियों और नस्लवाद जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। फिर कला के जरिए अपनी आवाज बुलंद की और रैपर बन गईं। वहीं अब जॉइस फर्नांडीस ब्राजील की स्टार बन चुकी हैं। लोग उन्हें प्रेटा रारा यानी अद्वितीय अश्वेत महिला के नाम से जाना जाता है।

मकान मालिक सिर्फ बचा हुआ खाना देते थे

35 वर्षीय जाइस बताती हैं- ‘जिन घरों में उन्होंने नौकरानी का काम किया, वहां सिर्फ बचा हुआ खाना उन्हें खाने के लिए दिया जाता था। बाथरूम के इस्तेमाल पर भी पाबंदी थी। पैर धोकर घर में प्रवेश मिलता था। नुकसान होने पर यातनाएं दी जाती थीं। यह सिर्फ उनकी ही कहानी नहीं थी, बल्कि ज्यादातर मेड की यही स्थिति थी। हालांकि, उस समय उदार मालिक का मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।’

[ad_2]

Related posts

जर्मन नेवी प्रमुख को भारत में दिए बयान के कारण देना पड़ा इस्तीफ़ा

News Blast

Uttarakhand High Court Law Clerks: उत्तराखंड हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क की भर्ती, 31 जनवरी तक करें अप्लाई, सैलरी 35000 रूपये

Admin

ब्रेकिंग: MP 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 29 को:दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा परीक्षा परिणाम; छात्र पोर्टल और मोबाइल ऐप पर देख सकेंगे, कोई फेल नहीं होगा, मेरिट लिस्ट नहीं बनेगी

News Blast

टिप्पणी दें