May 2, 2024 : 9:52 AM
Breaking News
MP UP ,CG

Outside Varanasi, even front line workers will be able to get the vaccine, 11,090 health workers left in the first phase will be vaccinated today | वाराणसी के बाहर भी फ्रंट लाइन वर्कर लगवा सकेंगे टीका, पहले चरण में छूटे 11,090 स्वास्थ्य कर्मियों को आज लगेगी वैक्सीन

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshVaranasiOutside Varanasi, Even Front Line Workers Will Be Able To Get The Vaccine, 11,090 Health Workers Left In The First Phase Will Be Vaccinated Today

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वाराणसी12 मिनट पहले

कॉपी लिंकजिले के बाहर दूसरे सेंटर पर फ्रंटलाइन वर्करों को बताना होगा कि उनका रजिस्ट्रेशन वाराणसी में हुआ था। - Dainik Bhaskar

जिले के बाहर दूसरे सेंटर पर फ्रंटलाइन वर्करों को बताना होगा कि उनका रजिस्ट्रेशन वाराणसी में हुआ था।

11,090 स्वास्थ्य कर्मियों का लिस्ट में नामकोविन -एप में माइग्रेशन का विकल्प दिया है

कोरोना के टीकाकरण की रफ्तार को धीमा देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोविन – एप में ही माइग्रेशन का विकल्प दिया है। बहुत से फ्रंट लाइन वर्करों का ट्रांसफर या पुलिससर्मियों की ड्यूटी गैर जनपद हो गयी होगी। इसको देखते हुए उसी जनपद में टीका लगवाने का विकल्प दिया गया है। सेंटर पर वाराणसी में रजिस्ट्रेशन का एसएमएस, मोबाइल नंबर और तारीख की जानकारी देनी होगी।

टीकाकरण के लिए मोबाइल पर एसएमएस आता है

CMO डॉ वीबी सिंह स्वास्थ्य कर्मियों से लगातार टिका लगवाने की अपील कर रहे हैं। फ्रंटलाइन वर्करों के लिए शासन ने कोविन – एप में माइग्रेशन का विकल्प दिया है, ताकि छूटे लोग अन्य जनपदों में जानकारी साझा कर टीका लगवा सकें। मोबाइल नंबर बताने से कोविन – एप के जरिये डीटेल ट्रेस कर लिया जाएगा। शासकीय कार्यों, स्वास्थ और पुलिसकर्मियों कि संख्या अधिक है।

33 केंद्रों में आज छूटे स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में 22,345 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना था। 11,255 लोग ही लगवा पाए। बाकी 11,090 लोगो को आज टीका लगेगा। वही 16 जनवरी को पहला डोज लिए 393 स्वास्थ्य कर्मियों को आज दूसरा डोज भी दिया जायेगा। रविवार को सभी को मैसेज किया जा चुका है। सभी कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन पहुंचा दी गई हैं।

जिले में अब तक 21,960 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि 21,540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 377 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना के चलते मौत का सिलसिला पिछले पंद्रह दिनों से थमा है।

[ad_2]

Related posts

देश के ‘दिल’ से स्पेशल रिपोर्ट:सेंटर पॉइंट करौंदी को दूसरी लहर में भी छू नहीं पाया कोरोना; पहाड़ियों से घिरे गांव के लोगों को नमक खरीदने के लिए भी 7 किमी दूर जाना पड़ता है

News Blast

Lucknow kidnapping Case Latest Updates । High Court Lawyer Wife Kidnapped One Crore Ransom Demand Police Action One Accused Arrested In Lucknow Uttar Pradesh | STF और लखनऊ पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, महिला सकुशल बरामद; एक करोड़ की मांगी थी फिरौती

Admin

खिड़की की ग्रिल तोड़कर दुकान से नकदी व कपड़े ले गए चोर

News Blast

टिप्पणी दें