April 29, 2024 : 11:55 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

10 फरवरी, बुधवार का राशिफल: आज वृष राशि वालों को मिल सकती है अच्छी खबर और प्रमोशन के योग भी है

[ad_1]

Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today) | Daily Rashifal (10th February 2021), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 घंटे पहले

कॉपी लिंकवृश्चिक राशि वालो को दुश्मनों पर जीत मिलेगी, आर्थिक मामलों में निवेश के लिए भी अच्छा रहेगा दिन

10 फरवरी, बुधवार के ग्रह-नक्षत्र 8 राशियों के लिए शुभ रहेंगे। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक, आज मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों का कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा। बिजनेस के नजरिये से भी समय अनुकूल है। वृष राशि वाले लोगों को आज कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के मौके मिलेंगे। मिथुन राशि वाले लोगों को कामकाज में किस्मत का साथ मिल सकता है। सिंह राशि वालों को कोई उपलब्धि मिल सकती है। कोई रुका हुआ सरकारी काम भी पूरा हो सकता है।

तुला राशि वालों को अपनी योजनाओं में बदलाव करना शुभ रहेगा। वृश्चिक राशि वालो को आर्थिक मामलों में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। दुश्मनों पर जीत भी मिलेगी। धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों का टारगेट पूरा होने से तनाव दूर होगा। प्रॉपर्टी में पैसा लगाने के लिए भी समय अच्छा रहेगा। मकर राशि वालों को आज शेयर बाजार और जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में सब काम सुचारू रूप से होते जाएंगे। इनके अलावा कर्क, कन्या, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव- आज ग्रह स्थिति धनदायक है। भाइयों के साथ मिलकर किसी लाभ संबंधी विषय पर विचार विमर्श होगा। आप अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास महसूस करेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्य संबंधी आयोजन की योजना भी बन सकती है।नेगेटिव- परंतु कभी-कभी आप आलस के कारण मिलने वाली उपलब्धियों को आगे टालने की कोशिश करेंगे। जिसकी वजह से कुछ कार्यों में विलंब हो जाएगा। बेहतर यही है कि अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करके सभी कार्य समय पर करते जाएं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।व्यवसाय- व्यवसायिक नजरिये से समय अनुकूल है। कुछ बाहरी सोर्स से चल रही बातचीत आज कोई अच्छा मौका प्रदान करेगी। कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे पर उन पर ध्यान ना देकर अपने कार्य करते चलें। नौकरी पेशा लोगों का कार्य क्षेत्र में मान-सम्मान बना रहेगा।लव- घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखने में जीवन साथी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। आपका उन्हें कोई उपहार देना आपसी संबंधों में और नजदीकियां लाएगा।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। गले में कुछ इन्फेक्शन जैसी समस्या महसूस हो सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल आपको स्वस्थ रखेगा।भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6

वृष – पॉजिटिव- आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। जिसकी वजह से मन प्रसन्न रहेगा। अपने अंदर कुछ आलस महसूस करेंगे, परंतु दोपहर बाद समय बहुत ही अनुकूल है। आपके कार्य स्वतः ही बनने शुरू हो जाएंगे और कोई सुअवसर भी प्राप्त होगा। समय का भरपूर सदुपयोग करें।नेगेटिव- बहुत ज्यादा आत्म केंद्रित होना तथा बोलचाल में कटुता पूर्ण लहजा कुछ लोगों को नाराज कर सकता है। अपनी इन कमियों में सुधार लाएं। इस समय कोई भी यात्रा संबंधी प्रोग्राम ना बनाएं। क्योंकि कोई फायदा नहीं होने वाला।व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपका दबदबा बना रहेगा। पार्टनरशिप संबंधी कामों से विशेष रूप से कोई फायदा हो सकता है। सहयोगी आपके मन अनुकूल कार्य करके आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे। नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन के उचित अवसर बन रहे हैं।लव- परिवार के साथ शॉपिंग तथा घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनेगा। एक साथ समय बिताकर सभी को प्रसन्नता मिलेगी। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से अपना ध्यान रखना जरूरी है।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2

मिथुन – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत ही बहुत खुशनुमा रहेगी। लाभदायक स्थितियां बन रही है। साथ ही आपके द्वारा की गई मेहनत में भाग्य भी आपका साथ देगा। अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग कीजिए।नेगेटिव- सफलता की वजह से कभी-कभी आपके अंदर अहम की भावना भी आ सकती है। अपनी इस ऊर्जा को सकारात्मक रूप में प्रयोग करें। अन्यथा मानहानि की आशंका है। इस समय खर्चों की अधिकता रहेगी, परंतु खर्चों के साथ इनकम के भी रास्ते बनेंगे।व्यवसाय- आपके कर्म और भाग्य दोनों मिलकर आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियों का निर्माण कर रहे हैं। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे। मार्केटिंग संबंधी कार्य में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। ऑफिस में काम की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है।लव- जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बनेगी। जिसकी वजह से मन और माहौल दोनों प्रफुल्लित रहेंगे।स्वास्थ्य- सिर में भारीपन और दर्द जैसी शिकायत रहेगी। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा सर्दी से बचाव रखें।भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 4

कर्क – पॉजिटिव- अपनी प्रतिभा को पहचानें। समय आपको परिस्थितियों का सदुपयोग करने की प्रेरणा दे रहा है। अतः समय की महत्वता को समझकर अपने कार्य पर पूरा ध्यान दें। इस समय बनाई गई योजनाएं निकट भविष्य में शुभ अवसर प्रदान करने वाली है।नेगेटिव- कभी-कभी अपने ऊपर अधिक विश्वास और मनमर्जी करना दूसरों के लिए परेशानी का भी कारण बन जाता है। समय के अनुसार अपने स्वभाव में लचीलापन अवश्य लाएं। तथा कोई निर्णय लेने में भी हिचकिचाहट हो सकती है।व्यवसाय- आज पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्य पूरे करने का उत्तम समय है। इस समय अपने काम में अधिक मेहनत की आवश्यकता है। क्योंकि आपने अपने कार्य में जो बदलाव किया है उसके बेहतर परिणाम मिलेंगे। सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि ना लें।लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। परंतु इससे आपसी संबंध में और अधिक नजदीकियां ही आएंगी। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय और ऊर्जा नष्ट ना करें।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपने विचारों पर ध्यान देने की जरूरत है। सकारात्मक लोगों तथा परिस्थितियों में समय अवश्य व्यतीत करें।भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3

सिंह – पॉजिटिव- कुछ समय से आपको अपने प्रयासों में बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ रही है। परंतु जल्दी ही परिस्थितियां अनुकूल होने वाली है। अपने मन की आवाज को सुनें और उस पर अमल करें। जल्दी ही आपको शुभ अवसर प्राप्त होंगे।नेगेटिव- कभी-कभी आपकी शंकालु प्रवृत्ति की वजह से किसी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। अपने विचारों का मंथन करें। तथा अपनी इस कमीं को सुधारने का भी प्रयास करें। घर में किसी मूल्यवान वस्तु के खराब होने से नुकसान होने की भी आशंका है।व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य समय अनुसार पूरे होते जाएंगे। बाहरी सोर्स से कोई उपलब्धि मिल सकती हैं। इसलिए संपर्क सूत्र तथा मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में भी ध्यान दें। कोई रुका हुआ सरकारी कार्य आज पूर्ण हो सकता है।लव- व्यस्तता की वजह से घर परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे। जिसका उलहाना आप पर रह सकता है। प्रेमी/प्रेमिका को एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करना जरूरी है।स्वास्थ्य- खानपान मे बदपरहेजी की वजह से गैस तथा अफारा जैसी समस्या रहेगी। जिसकी वजह से स्वास्थ संबंधी और भी परेशानियां बढ़ सकती हैं। अपना ध्यान रखना जरूरी है।भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7

कन्या – पॉजिटिव- आपके द्वारा लिया गया कोई निर्णय आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा। कोई प्रॉपर्टी संबंधी कार्य भी बन सकता है। अगर पॉलिसी आदि में पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं, तो तुरंत निर्णय लीजिए। परिस्थितियां अनुकूल है।नेगेटिव- ध्यान रखिए की भावनाओं में आकर कोई गलत निर्णय ना लिया जाए। किसी नजदीकी संबंधी का ही हस्तक्षेप आपके घर और व्यवसाय में दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है। बेहतर होगा कि आज ज्यादा मेलजोल ना रखें। तथा अपने काम में ही ध्यान दें।व्यवसाय- अपने कार्यस्थल पर दूसरों से उम्मीद रखने की बजाय स्वयं ही कार्य पूरा करने की कोशिश करें। अपने बॉस अथवा सीनियर से संबंध खराब ना होने दें, क्योंकि आपको फायदा भी उन्हीं से होने वाला है। शेयर मार्केट से जुड़े लोग सावधान रहें। निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है।लव- जीवन साथी के साथ पिछले कुछ समय से चल रहे मतभेदों का निवारण होगा। तथा संबंधों में पुनः नजदीकियां आएंगी। दोस्तों के साथ ज्यादा मेलजोल ना रखें।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ काम के बीच-बीच में कुछ आराम भी लेते रहें। और अपने विचारों को पॉजिटिव रखें।भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1

तुला – पॉजिटिव- आज आप अपनी योजनाओं में कुछ बदलाव लाएंगे, जो कि उचित रहेंगे। इस समय आपका कोई निर्णय बहुत ही सकारात्मक रहेगा। विद्यार्थियों तथा युवाओं को प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है, इसलिए भरपूर मेहनत करते रहें।नेगेटिव- बेहतर होगा कि पुरानी नकारात्मक बातों को याद करने की बजाय वर्तमान पर ध्यान दें। अपने जिद्दी स्वभाव में लचीलापन लाने की जरूरत है। अपनी इस नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मकता में बदलेंगे तो और बेहतर परिणाम सामने आएंगे।व्यवसाय- साझेदारी संबंधी बिजनेस में आपको ही सारी व्यवस्था देखनी पड़ेगी। किसी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने से आप खुश रहेंगे। कर्मचारियों के साथ संबंध खराब ना होने दें, क्योंकि उन्हीं की वजह से आपके काम में गति रहेगी।लव- प्रेम संबंधों में गलतफहमियों की वजह से भावनात्मक अलगाव रह सकता है। एक दूसरे पर विश्वास रखना जरूरी है। वैवाहिक संबंधों में सुखद स्थिति रहेगी।स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव की वजह से शरीर में कहीं दर्द रह सकता है। योगा और व्यायाम अवश्य करें।भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6

वृश्चिक – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही योजनाओं को कार्य रूप देने के लिए आज उचित समय है। आत्म मंथन करें। तथा रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर खुद की दबी हुई क्षमताओं के बारे में भी सोचें और उन्हें जागृत करें।नेगेटिव- एकाग्रता की कुछ कमीं रहेगी। मन में अकारण ही गुस्सा और चिड़चिड़ापन महसूस होगा। परंतु यह क्षणिक ही है। आप इन कमियों पर काबू पाकर पुनः अपने काम पर ध्यान देंगे। भाग्य को दोष ना देकर वक्त को समझने की जरूरत है।व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में अपने सहयोगियों की सलाह को भी सर्वोपरि रखें। आर्थिक मामलों में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। इस समय अपने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त करने में भी सक्षम रहेंगे।लव- जीवनसाथी को अपनी योजनाओं और कार्यों में शामिल करना आपके लिए भाग्यवर्धक साबित होगा। प्रेम संबंधों में और अधिक मधुरता आएगी।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ मन में कुछ नकारात्मक विचार जन्म ले सकते हैं। जिसकी वजह से मनोबल में कमीं आएगी।भाग्यशाली रंग- मेहरून, भाग्यशाली अंक- 3

धनु – पॉजिटिव- आज आप आराम और मनोरंजन के मूड में रहेंगे। सामाजिक कार्यों से संबंधित कोई नजदीकी यात्रा भी करनी पड़ सकती है। इस समय प्रॉपर्टी में पैसा लगाने के लिए समय अनुकूल है, इसलिए इस विषय पर भी सोच-विचार अवश्य करें।नेगेटिव- कभी-कभी ज्यादा सोचने-विचारने में समय लगाने से परिस्थितियां हाथ से निकल सकती हैं। दूसरों की बातों में ना आकर अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। किसी की गलत सलाह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी।व्यवसाय- व्यावसायिक मामलों में कुछ रुकावटें आने के बाद ही कार्य बनेंगे। इस समय ज्यादा मुनाफा कमाने की होड़ में ना रहे, बल्कि जितना भी लाभ हो उसी में तसल्ली करें। नौकरी पेशा लोगों का अपना कोई लक्ष्य पूरा होने से तनाव दूर होगा।लव- जीवनसाथी का आपके प्रति भावनात्मक लगाव आपके संबंधों में मजबूती लाएगा। व्यवसायिक तनाव को अपने घर-परिवार पर हावी ना होने दें। युवाओं की मित्रता और अधिक गहरी होगी।स्वास्थ्य- छाती में जलन और दर्द की दिक्कत महसूस होगी। जिसकी वजह गैस और बदहजमी हो सकता है।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8

मकर – पॉजिटिव- घर में नवीनीकरण अथवा सुधार संबंधी कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। परंतु उचित बजट बनाकर रखें। प्रैक्टिकल होकर कोई निर्णय लेने से उत्तम रिजल्ट मिलेंगे। शेयर्स तथा रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में सफलता मिल सकती हैं।नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। संबंध भी खराब होंगे। अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस समय देश और संयम की जरूरत है। आपका गुस्सा आपके लिए ही नुकसानदेह रहेगा।व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सभी काम सुचारू रूप से होते जाएंगे। लेकिन निगरानी रखनी जरूरी है। लापरवाही नुकसान दे सकती है। किसी सहयोगी का नकारात्मक रवैया परेशानी का कारण बनेगा। मार्केटिंग संबंधी कामों को स्थगित रखें।लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। बीते समय के मित्रों से अचानक की गई मुलाकात पुरानी यादें ताजा करेगी। और मन प्रफुल्लित रहेगा।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। तथा आप स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5

कुंभ – पॉजिटिव- आपके किसी भी कार्य में दिक्कत आने पर पिता या पिता समान व्यक्ति की सलाह आपके लिए बहुत ही उचित रहेगी। कुछ समय से चल रही नकारात्मक परिस्थितियों में भी आज सुधार आएगा। आपने अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जो नियम बनाए हैं, वह तारीफ-ए-काबिल रहेंगे।नेगेटिव- कभी-कभी आपका अपने कार्य में जल्दबाजी करना और गुस्सा आना आपके बनते कामों को बिगाड़ सकता है। अपनी इस ऊर्जा का सकारात्मक रूप में उपयोग करें। अपने सामान का विशेष ध्यान रखें। कोई महत्वपूर्ण वस्तु खो सकती है।व्यवसाय- कंप्यूटर और मीडिया से जुड़े व्यवसाय में आज कुछ शुभ अवसर प्राप्त होंगे। परंतु नया काम शुरू करने का उचित समय नहीं है। पैसे संबंधी कोई भी लेनदेन करते समय सावधानी बरतनी जरूरी है। नौकरी में किसी सहयोगी के साथ वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है।लव- परिवार के साथ कुछ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम अवश्य बनाएं। इससे पारिवारिक वातावरण खुशनुमा और मधुर बना रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी। विवाह में परिणित होने के शुभ अवसर भी बन सकते हैं।स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत होने से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है। आयुर्वेदिक चीजों को अपने खानपान में अधिक से अधिक शामिल करें। और उचित आराम भी अवश्य लें।भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9

मीन – पॉजिटिव- आप अपने सौम्य तथा सहज स्वभाव द्वारा किसी भी परिस्थिति को अपने पक्ष में करने में सक्षम रहेंगे। संतान की किसी समस्या का हल मिलने से राहत मिलेगी। किसी मांगलिक समारोह में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा।नेगेटिव- लाभ के साथ-साथ व्यय की भी स्थिति बनी रहेगी। इसलिए अनावश्यक खर्चो पर रोक लगाना जरूरी है। बच्चों की गतिविधियों तथा संगत पर भी अवश्य नजर रखें। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा कोई अशुभ समाचार मिलने से मन कुछ उदास भी रहेगा।व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यो में कुछ अवरोध आएगा। परंतु यह तात्कालिक है, इसलिए ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है। किसी नए काम को शुरू करने के लिए अभी समय उचित नहीं है। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर भी काम का बोझ बढ़ेगा। यह समय धैर्य बनाकर रखने का ही है।लव- किसी भी असमंजस की स्थिति में जीवनसाथी तथा परिवार जनों की सलाह अवश्य लें। आपको अवश्य ही उचित सलाह मिलेगी और आप किसी बेहतर नतीजे पर पहुंचेंगे। विवाहेत्तर संबंधों से दूरी बनाकर रखना जरूरी है।स्वास्थ्य- अपने अंदर किसी भी प्रकार की हीन भावना महसूस ना करें। इस समय आपके मन और शरीर को आराम की आवश्यकता है। ध्यान और मेडिटेशन अवश्य करें।भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 5

[ad_2]

Related posts

अब तक वैक्सीन के नतीजे असरदार, एम्स पटना देश का पहला संस्थान जहां ह्यूमन ट्रायल का दूसरा चरण शुरू होगा, 29 जुलाई से अगली डोज दी जाएगी

News Blast

NYT की रिपोर्ट के बाद लोग कह रहे- ‘WHO ठीक से काम नहीं कर रहा, हालात गंभीर हैं और चेतावनी नहीं दी जा रही’

News Blast

बच्चों का आई टेस्ट कब कराएं: बच्चा पलकें अधिक झपकाता है, आंखों को बार-बार मलता है तो आंखों की जांच कराएं

Admin

टिप्पणी दें