May 2, 2024 : 12:06 AM
Breaking News
करीयर

कोरोना के कारण पहली बार ऑनलाइन हुआ ‘अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स’ का सिलेक्शन, 32 विजेताओं में 4 भारतीय-अमेरिकी स्टूडेंट्स भी शामिल

  • Hindi News
  • Career
  • US Rhodes Scholars 2020| For The First Time Due To Corona, The Selection Of ‘America Rhodes Scholars’ Will Be Held Online, This Year 32 Students Got The Scholarship

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के चलते पढ़ाई से लेकर ऑफिस तक का सभी काम ऑनलाइन ही हो रहा है। इसी क्रम में पहली बार ‘अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स’ (US Rhodes Scholars) का सिलेक्शन भी ऑनलाइन ही किया गया। इसके तहत कुल 32 स्टूडेंट्स ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप हासिल की है। इनमें से 22 ‘अल्पसंख्यक’ (स्टूडेंट ऑफ कलर) और 10 अश्वेत शामिल हैं। यह पहली बार है जब इतनी ज्यादा संख्या में अश्वेत स्टूडेंट्स का सिलेक्शन नहीं हुआ है।

2300 स्टूडेंट्स ने किया था अप्लाय

‘रोड्स ट्रस्ट’ के अमेरिकी सचिव एलिट गर्सन ने रविवार को स्कॉलरशिप पाने वाले 32 विजेताओं के नाम की घोषणा की। गर्सन ने कहा कि, ‘‘इससे पहले स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स का सिलेक्शन कभी भी ऑनलाइन नहीं किया गया।” इसके लिए 288 कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के करीब 2300 स्टूडेंट्स ने अप्लाय किया था। ‘रोड्स ट्रस्ट’ की 16 समितियों ने स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट कर ऑनलाइन इंटरव्यू लिया। इसके बाद हर जिले से दो-दो कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया गया।

1902 में शुरू हुई थी स्कॉलरशिप

विजेताओं में 17 फीमेल, 14 मेल और एक ट्रांसजेंडर स्टूडेंट है। इसमें चार अमेरिकी-भारतीय स्टूडेंट्स स्वाति आर. श्रीनिवासन, विजयसुंदरम रामसैमी, गरिमा पी. देसाई और सवरानी संका भी शामिल हैं। ‘रोड्स स्कॉलरशिप’ इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दो या तीन साल के पढ़ाई के लिए स्टूडेंट का पूरा खर्च उठाता है। ‘रोड्स स्कॉलरशिप’ की शुरुआत सेसिल रोड्स की वसीयत के तहत 1902 में की गई थी।

यह भी पढ़े-

विशेष इंटरव्यू:मेरी मां दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर थीं, पर करिअर नहीं बना पाईं, इसीलिए मैंने अपनी कंपनी में 11 हजार महिला टीचर को ही रखा है

CBSE स्कॉलरशिप:सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, 10 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं स्टूडेंट्स

Related posts

CGPSC 2020: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, 8 मई तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया

Admin

उमर ख़ालिद की दिल्ली दंगा मामले में ज़मानत याचिका ख़ारिज

News Blast

NBCC में इंजीनियर के 100 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 15 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं बीई/बीटेक डिग्री होल्डर

News Blast

टिप्पणी दें