April 28, 2024 : 3:26 PM
Breaking News
करीयर

देश का सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला इंस्टीट्यूट बना IIT दिल्ली, ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग में 23वें पायदान से 15वें स्थान पर पहुंचा भारत

  • Hindi News
  • Career
  • GEURS 2020| IIT Delhi Becomes The Country’s Most Employable Institute, India Rises From 23rd Position To 15th Position In Global Employability Ranking And Survey 2020

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश में बेरोजगारी को लेकर जारी बहस और विरोध में बीच भारत ने रोजगार देने के मामले में ग्लोबली बढ़ोतरी हासिल की है। हाल ही में जारी ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग एंड सर्वे (GEURS 2020) के मुताबिक IIT दिल्ली देश का सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला इंस्टीट्यूट बन गया है। फ्रेंच एचआर कंसल्टेंसी ग्रुप इमर्जिंग एंड टाइम्स हायर की तरफ से जारी रिपोर्ट में विभिन्न देशों की यूनिवर्सिटीज के परफॉर्मेंस के मुकाबले भारत ने एक सराहनीय बढ़ोतरी की है। इस रैंकिंग में भारत ने 15वां स्थान हासिल किया है,जबकि साल 2010 में यह 23वें पायदान पर था।

टॉप 250 यूनिवर्सिटी में शामिल देश की 6 यूनिवर्सिटी

इस सर्वे में जहां अमेरिकी यूनिवर्सिटी टॉप पर बनी रही, वहीं पिछले दशक में अन्य देशों की कई यूनिवर्सिटी ने रोजगार के मामले में जबरदस्त सुधार दिखाया है। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों में जर्मनी, चीन और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। दुनिया की टॉप 250 यूनिवर्सिटीज में भी भारत ने अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाया है। 2019 की टॉप 250 में जहां देश की चार यूनिवर्सिटी शामिल थीं, वहीं इस साल यह बढ़कर 6 हो गई हैं।

IIT दिल्ली ने हासिल की 27वीं रैंक

इंडिविजुअल यूनिवर्सिटी की बात करें तो IIT दिल्ली 2019 के 54वें स्थान को पार इस साल 27 वें स्थान हासिल किया है। वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलोर 2019 के 43वें पायदान से फिसलकर 2020 में 71 नंबर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही IIT बॉम्बे की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। इंस्टीट्यूट ने टॉप 150 में जगह बनाते हुए 128वां स्थान हासिल किया, जो पिछले साल 153 वें नंबर पर था। इसके अलावा इस साल टॉप 250 रैंकिंग में एंट्री करते हुए IIT खड़गपुर ने 195 वीं रैंक और एमिटी यूनिवर्सिटी की रैंक 236 हासिल की।

इंस्टीट्यूट रैंक-2019 रैंक-2020
IIT दिल्ली 54 27
IISc बैंगलोर 48 71
IIT बॉम्बे 153 128
IIT अहमदाबाद 170 184
IIT खड़गपुर 195
एमिटी यूनिवर्सिटी 236

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने किया टॉप

जारी रिपोर्ट में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पहले, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने दूसरे और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने तीसरे स्थान पर रहा। 51% तक की गिरावट के साथ अमेरिका में उच्च शिक्षा में पिछले 10 सालों में सामान्य गिरावट आई है। वहीं, यूके भी बडे़ संस्थानों का एक छोटा ग्रुप अपनी उच्च शिक्षा प्रणाली की सामान्य गिरावट को कवर कर रहा है। 2010 में जहां यूके दूसरे स्थान पर था, साल 2020 में चौथे स्थान पर आ गया । इनके अलावा जापान और कनाडा की भी रैंकिंग घटी है।

इंस्टीट्यूट देश रैंक
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूएसए 1
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूएसए 2
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए 3
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी यूके 4
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूके 5
टोक्यो यूनिवर्सिटी जापान 6
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए 7
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कनाडा 8
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर सिंगापुर 9
येल यूनिवर्सिटी यूएसए 10
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी यूएसए 11
टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख जर्मनी 12
ईटीएच ज्यूरिख स्वीट्जरलैंड 13
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी यूएसए 14
ऑस्ट्रेलियाई नेशनल यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया 15

Related posts

REET-2021: कोरोनाकाल में पति को खो चुकी अभ्यर्थियों को मौका; कल से 14 तक ऑनलाइन कर सकेंगी श्रेणी संशोधन

Admin

4 अक्टूबर को होने वाली UPSC प्रिलिम्स परीक्षाएं नहीं टलेंगी, सरकार को लास्ट अटेम्प्ट वाले कैंडिडेट्स को एक और मौका देने को कहा

News Blast

SSB SI recruitment 2021: एसएसबी ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानें आवेदन फॉर्म भरने का तरीका 

News Blast

टिप्पणी दें