April 26, 2024 : 3:43 PM
Breaking News
करीयर

2021 में दो बार परीक्षा की अटकलों पर NTA ने लगाया विराम, आरटीआई में जवाब दिया – एक ही बार होगा NEET

  • Hindi News
  • Career
  • In 2021, The NTA Imposed A Pause On The Speculation Of The Exam Twice, Replied In RTI NEET Will Happen Only Once

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जेईई मेन की तर्ज पर स्टूडेंट्स को इस परीक्षा के भी साल में दो बार होने की उम्मीद थी

(पूजा शर्मा) मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। साल 2021 से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को दो बार आयोजित किए जाने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन, परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ही इससे साफ इंकार कर दिया है।

आरटीआई के जवाब में NTA ने 2 बार परीक्षा से इंकार किया

आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक पांडे द्वारा लगाई गई आरटीआई में पूछा गया था कि क्या NTA 2021 में नीट दाे बार करवाएगा? इस संबंध में NTA ने जवाब दिया कि मौजूदा नियम के अनुसार नीट (यूजी) साल में एक बार ही आयोजित किया जा सकता है है। इसलिए NTA, नीट यूजी को साल में एक बार ही कराएगा।

NTA डायरेक्टर ने ही जताई थी 2 बार परीक्षा की संभावना

पिछले साल NTA के डायरेक्टर विनीत जोशी ने कहा था कि 2021 से नीट साल में दो बार करवाया जा सकता है। हालांकि इस बदलाव की योजना शुरुआती दौर में है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन भी साल में दो बार आयोजित होती है। एनटीए की स्थापना के साथ ही नीट का आयोजन ऑनलाइन मोड में वर्ष में दो बार होना था, लेकिन ऐसा अब तक हो नहीं पाया। अब एम्स, जिपमेर समेत देश के सभी संस्थानों में एमबीबीएस/बीडीएस के लिए नीट सिंगल एंट्रेंस एग्जाम है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?

NEET परीक्षा साल में दो बार होने की कितनी संभावना है और यह कितना जरूरी है? यह जानने के लिए दैनिक भास्कर ने AIIMS दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर एमसी मिश्रा से संपर्क किया। उनका कहना है- नीट को साल में दो बार आयोजित करवाने का कोई अर्थ नहीं है। बारहवीं का एग्जाम मार्च में हो जाता है। नीट मई में होता है। बस उसी से एडमिशन मिल जाएगा।

Related posts

Railway Recruitment 2021: रेलवे बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में नॉन-आईटीआई की भर्ती का मौका, कैंडिडेट्स 374 पदों के लिए करें अप्लाई

Admin

सरकारी नौकरी: MPPEB ने असिस्‍टेंट नर्स मिडवाइफ ट्रेनिंग सिलेक्‍शन टेस्‍ट के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 23 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे 12वीं पास कैंडिडेट्स

Admin

CGPSC ने 143 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, 14 दिसंबर से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस, 14 फरवरी को होगा प्री-एग्जाम

News Blast

टिप्पणी दें