May 2, 2024 : 10:01 PM
Breaking News
खेल

सहवाग बोले- क्रिस गेल टी-20 का ब्रेडमैन; धोनी ने कुलदीप, जडेजा सहित कई प्लेयर्स को ऑटोग्राफ दिए

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-13 में शुक्रवार को खेले एक मैच में पंजाब किंग्स इलेवन के क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टी-20 में 1000 छक्के लगाने वाले क्रिकेट बने। गेल ने 63 गेंद पर 99 रन बनाए।

बेशक किंग्स इलेवन पंजाब शुक्रवार रात को आईपीएल-13 के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई हो, लेकिन पंजाब किंग्स इलेवन के क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कराने में सफल हुए। वे टी-20 में 1000 छक्के बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।उन्होंने 410 टी-20 मैचों में 38.33 की औसत से 13572 रन बनाए हैं। जिसमें 1041 चौके और 1001 छक्के शामिल है। वहीं 58 इंटरनेशनल टी-20 में 32.54 की औसत से 1627 रन बनाए हैं। जिनमें 105 छक्के और 138 चौके शामिल हैं। गेल ने राजस्थान के खिलाफ 63 गेंद पर 99 रन बनाए। गेल ने इस सीजन में 6 मैचों में 46 की औसत से 276 रन बनाए हैं। जबकि कुल खेले 131 मैचों में 41.39 की औसत से 4760 रन बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान के खिलाफ 99 रन की पारी के बाद गेल की तारीफ की। उन्होंने कहा- टी-20 के ब्रेडमैन क्रिस गेल हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह महान खिलाड़ी हैं और हमेशा बने रहेंगे। एंटरटेनमेंट के बाप हैं।

धोनी ने ऑटोग्राफ दिए

धोनी ने केकेआर के रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती सहित कई खिलाड़ियों को टी शर्ट और बैट पर ऑटोग्राफ दिए। चेन्नई सुपर किंग्स ने इसका वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल होने पर फैन्स धोनी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं फैन्स यह भी अंदेशा जता रहे हैं कि कहीं धोनी का यह आखिरी टूर्नामेंट तो नहीं है। धोनी ने अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।

एक फैन्स ने लिखा कि मुझे लगता है कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं। देखने में आ रहा है कि हर मैच के बाद वह ज्यादातर खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ और टी शर्ट दे रहे हैं।

एक फैन्स ने लिखा कि लोग आते हैं और जाते हैं। लेकिन धोनी जैसे विरासत मिलना असंभव है।

ऐसा धोनी ही कर सकते हैं।

Related posts

धर्मो रक्षति रक्षितः – ब्राह्मण समाज मुम्बई

News Blast

प्रिटी जिंटा बोलीं- 5 बार कोरोना टेस्ट कराने पर भी मुस्कुराती रही, लेकिन मयंक अग्रवाल के रन को शॉर्ट बताने पर दुख हुआ; सहवाग ने भी सवाल उठाए

News Blast

स्टुअर्ट ब्रॉड बिना दर्शकों के मैच खेलने से परेशान, साइकोलॉजिस्ट से कहा- बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को तैयार करें

News Blast

टिप्पणी दें