May 4, 2024 : 7:08 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ये हैं भारत के बेस्ट नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन, म्यूजिक एक्सपीरिएंस को बनाएंगे शानदार

आजकल हम हेडफोन खरीदते समय उसकी साउड क्वालिटी का बहुत ध्यान रखते हैं. ऐसे में हेडफोन का एक और फीचर हमें शानदार साउंड क्वालिटी देता है वो फीचर – नॉइस कैंसिलेशन. अगर आप ट्रैविलंग के दौरान म्यूजिक या फिल्म देखने का शौक रखते हैं तो आपको ऐसे हेडफोन्स की जरूरत होगी जो वॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं. ऐसे हेडफोन बाहर होने वाले शोर को खत्म कर देते हैं. इसे यूजर्स को म्यूजिक या फिल्म बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है. भारत में नॉइस कैंसिलेशन वाले हेडफोन Sony और Bose ये दो कंपनियां बनाती हैं.

Shure AONIC 50
Shure AONIC 50 बाजार में सबसे बढ़िया नॉइस कैंसिलेशन वाले हेडफोन में से एक है. यह स्टूडियो जैसी क्वालिटी देता है. यह क्वालकॉम के aptX HD और aptX लो लेटेंसी, सोनी के LDAC, अधिक सार्वभौमिक AAC और यहां तक कि SBC सहित वायरलेस कोडेक सीरीज का सपोर्ट करता है. यह फिंगरटिप टच से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें नॉइस कैंसिलेशन के लिए एन्वायर मोड दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 34, 999 रुपये है.

Sony WH-1000XM4
Sony WH-1000XM4 हाईली रेप्यूटेड नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन है. सोनी की ये प्रीमियम हेडफोन लाइनअप 1000X भारत में सबसे बेहतरीन नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन में से एक है. ये शानदार नॉइस कैंसिलेशन परफॉर्मेंस देते हैं. इस बढ़िया परफॉर्मेंस वाले हेडफोन की भारत में कीमत 29,990 रुपये है.

Bose Noise Cancelling Headphones 700
Bose Noise Cancelling Headphones 700 ने आइकॉनिक क्विटकॉमफोर्ट 35 लाइनअप ऑफ नॉइस कैंसलिंग हेडफोन की जगह ले ली है. एक स्लीकर हेड बैंड और कंटेंपररी ईयर कप डिजाइन के साथ नॉइज कैंसलिंग हेडफोन 700 ने भारत में बेस्ट नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन के बीच जगह बनाई है. इसका ऑडियो परफॉर्मेंस शानदार है. इसकी कीमत 34,500 रुपये है.

ये भी पढ़ें

खत्म हुआ इंतजार, आज लॉन्च होगी iPhone 12 सीरीज, जानें डिजाइन से लेकर कीमत तक सबकुछ

MI Sale: 1 रुपये में खरीद पाएंगे शाओमी का फोन, 16 अक्टूबर से शुरू होगी सेल, ये कंपनी भी दे रही डिस्काउंट

Related posts

कारगिल से कन्याकुमारी तक चला पैदाल, तय किया 5200 KM का सफर, अब गिनीज बुक में नाम दर्ज

News Blast

20 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Infinix X1 40 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, इस खास टेक्नोलॉजी से है लैस

News Blast

शिक्षक की सड़क हादसे में गई थी जान, स्वजन को मिलेंगे सवा 71 लाख रुपये, कोर्ट ने दिए आदेश

News Blast

टिप्पणी दें