April 26, 2024 : 6:38 AM
Breaking News
खेल

मेन्स सिंगल्स में नडाल और थिएम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे; क्वार्टर फाइनल में नडाल 19 साल के जैनिक सिनर से भिड़ेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Nadal And Thiem Reach Quarterfinals In Men’s Singles; Nadal Will Face 19 year old Genic Sinar In The Quarter finals

पेरिस7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को चौथे दौर में नडाल ने सेबेस्टियन कोर्डा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराया

  • राफेल नडाल ने सेबेस्टियन कोर्डा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराया
  • डोमिनिक थिएम ने ह्यूगो गैस्टन को 6-4,6-4, 5-7, 3-6, 6-3 से हराया

फ्रेंच ओपन के मेन्स सिंगल्स में राफेल नडाल और डोमनिक थिएम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। रविवार को चौथे दौर में नडाल ने सेबेस्टियन कोर्डा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराया। जबकि डोमिनिक थिएम ने ह्यूगो गैस्टन को 6-4,6-4, 5-7, 3-6, 6-3 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला डिएगो श्वार्ट्जमैन के साथ होगा।

नडाल की 97 वीं जीत

12 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुके नडाल का यह 97 वीं जीत है। साल 2005 में उन्होंने पहली बार फ्रेंच ओपन जीता और फिर लगातार 4 बार (2006, 2007, 2008) खिताब जीते। फिर उन्होंने 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में लगातार ट्रॉफी जीतीं। इसके बाद फिर सफर शुरू हुआ और 2017, 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन जीता।

नडाल का क्वार्टर फाइनल में 19 साल के जैनिक सिनर से मुकाबला

नडाल का क्वार्टर फाइनल में 19 साल के जैनिक सिनर से होगा। सिनर का यह पहला फ्रेंच ओपन है। जँनिक टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में के खिलाड़ी हैं, जोे क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले नोवाक जोकोविच 2006 में, फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में सबसे कम उम्र में पहुंचने वाले खिलाड़ी थे।

इगा स्वीटेक ने सिमोना हालेप को हराकर टूर्नामेंट का उलटफेर किया

दुनिया में 29वें रैंक पोलैंड की टेनिस प्लेयर इगा स्वीटेक ने, 45 मिनट के खेल में सिमोना हालपे को सीधे सेटों में मात दी। इगा ने इस मैच को एक तरफा जीत लिया, पहले सेट में सिमोना के नाम एक पॉइंट तो आया भी लेकिन दूसरे सेट में वे खाता भी नहीं खोल सकीं। इगा ने सिमोना को 6-1, 6-0 से सीधे सेटों हराकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब क्वार्टर फाइनल में इगा स्वीटेक का सामना इटली की मार्टिना ट्रेविसन से होगा।

Related posts

जबलपुर से मंडला जा रही बस पलटी, 6 यात्री घायल

News Blast

इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2 फुटबॉलर का टेस्ट पॉजिटिव, अब तक 8 लोग बीमार; पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तौफीक भी संक्रमित

News Blast

सिल्वर गर्ल भारत लौटीं:मीराबाई चानू को दिल्ली एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए

News Blast

टिप्पणी दें