April 28, 2024 : 3:45 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

सागवाड़ा के मुकेश पंवार ने तितली की खोज की, तेज उड़ान भरने वाली 2.5 सेमी. चौड़ी इस तितली को 132 साल पहले पाकिस्तान में देखा गया था

  • Hindi News
  • Happylife
  • Mukesh Panwar Of Sagwara Discovered Butterfly, 2.5 Cm Flying Fast. This Wide Butterfly Was Seen 132 Years Ago In Pakistan

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • तितली विशेषज्ञ मुकेश पंवार ने इसे उदयपुर के सागवाड़ा में 8 नवम्बर 2014 को देखा था
  • उत्तराखंड के बटरफ्लाय रिसर्च इंस्टीट्यूट में इस तितली पर 6 साल चली रिसर्च के बाद घोषणा की गई

राजस्थान के तितली विशेषज्ञ मुकेश पंवार ने एक तितली की खोज की है। इसका नाम स्पीआलिया जेब्रा है। पिछले 15 सालों से तितलियों पर रिसर्च करने वाले मुकेश कहते हैं, इसे पहली बार 8 नवम्बर 2014 को उदयपुर के सागवाड़ा कस्बे के धनराज फार्म हाउस में देखा था। इस तितली फोटो खींचकर उत्तराखंड के भीमताल स्थित बंटरफ्लाय रिसर्च इंस्टीट्यूट को भेजी थी।

इस पर 6 साल तक रिसर्च के बाद इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर पीटर स्मेटाचौक ने इसकी घोषणा। यह देश की 1328वीं तितली है।

तेज उड़ान भरती है 2.5 सेमी चौड़ी यह तितली
बटरफ्लाई रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर पीटर स्मेटाचौक कहते हैं, तेज गति से उड़ान भरने वाली इस तितली की चौड़ाई 2.5 सेंटीमीटर है। इसे साल 1888 में पाकिस्तान के अटौक शहर में देखा गया था। उस समय इस शहर का नाम कैंप बैलपुर था। वर्ष 2016 में पाकिस्तान में पुस्तक ‘बटरफ्लाई ऑफ पाकिस्तान’ आई। इसमें भी इसका जिक्र किया गया है।

82 तितली की प्रजातियों का जीवनचक्र क्लिक कर चुके
उदयपुर के सागवाड़ा कस्बे रहने वाले मुकेश कहते हैं, वह अब तक राजस्थान में 111 प्रजातियों की तितलियों को देख और पहचान चुके हैं। मुकेश इनमें से तितलियों की 82 प्रजातियों के जीवनचक्र का अध्ययन कर चुके हैं। इन तितलियों के जीवनचक्र की हर तस्वीर इनके पास है।

मुकेश पंवार की पहल पर ही वन विभाग, राजपूताना सोसायटी आफ नेचुरल हिस्ट्री की ओर से 24 फरवरी 2018 को राजस्थान राज्य का पहला बटरफ्लाई फेस्टिवल भी सागवाड़ा में ही आयोजित किया गया था।

Related posts

शोधकर्ताओं की सलाह, कोरोना पीड़ितों का शुरुआत में ब्लड क्लॉट टेस्ट कराकर स्ट्रोक और किडनी फेल्योर से बचाया जा सकता है

News Blast

गुप्त नवरात्र 11 जुलाई से:रविपुष्य महायोग में देवी पर्व की शुरुआत और 18 को भड़ली नवमी के मुहूर्त पर रहेगा आखिरी दिन

News Blast

'चौदहवी का चांद हो' जैसे बॉलीवुड नगमे सुनते हुए ट्रम्प करेंगे डिनर, मेन्यू में होगा दाल रायसीना और दम गोश्त बिरयानी

News Blast

टिप्पणी दें