April 26, 2024 : 8:59 PM
Breaking News
खेल

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सैमसन को कहा- अगला धोनी; सैमसन ने कहा धोनी जैसा न कोई हो सकता है और न ही इसके बारे में सोचना चाहिए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Congress MP Shashi Tharoor Said To Samson Dhoni Next; Samson Said That No One Can Be Like Dhoni Nor Think About It

दुबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

संजू सैमसन की तुलना धोनी से करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, ट्वि‍टर पर आमने-सामने आ गए। (फोटो-आईपीएल)

  • केरल के सांसद थरूर ने केरल के क्रिकेटर सैमसन को कहा- अगला धोनी, गंभीर बोले- सैमसन तो सैमसन है
  • सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ 74 और पंजाब के खिलाफ 85 रन मारकर राजस्थान को जीत दिलाई थी

आईपीएल के 13वें सीजन में, फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को कहा कि भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता औ किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिये। सैमसन की धमाकेदार पारी से, राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। पंजाब के खिलाफ शानदार पारी के बाद केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सैमसन को अगला धोनी कहा था।

सैमसन बोले- धोनी तो दिग्गज हैं

हालांकि, सैमसन ने इस तुलना को खारिज करते हुए कहा, “मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता है, न ही किसी को उनकी तरह खेलने की कोशिश करनी चाहिये। एमएस धोनी की तरह खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है, मैं कभी एमएस धोनी की तरह खेलने के बारे में नहीं सोचता। वह भारतीय क्रिकेट के और इस खेल के दिग्गज हैं।”

गंभीर बोले सैमसन को सैमसन बनना चाहिए न कि धोनी

सैमसन ने कहा, “मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं कि मैं इसमें बेस्ट कैसे दे सकता हूं।” केरल के इस बल्लेबाज से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी सहमत दिखे। गंभीर ने कहा कि 25 साल के इस खिलाड़ी को अगला धोनी बनने की जगह भारतीय क्रिकेट का संजू सैमसन बनने पर ध्यान देना चाहिये।

Related posts

5 दिन पहले रैना ने रोहित को बताया था टीम इंडिया का दूसरा धोनी, अब रोहित बोले- माही जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता, उनसे तुलना गलत

News Blast

इंसानों के खून में भी पहुंचा प्लास्टिक, लगभग 80 फीसद लोगों में पाया गया माइक्रोप्लास्टिक

News Blast

आईओसी रेवेन्यू का 90% खेल और खिलाड़ी के विकास पर खर्च करती है, हर दिन औसतन 26 करोड़ रु. खिलाड़ियों और संस्थाओं को देती है

News Blast

टिप्पणी दें