May 4, 2024 : 6:25 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

बीमारी को आराम करके ठीक किया जा सकता है, बाहरी आराम की बजाय इसकी शुरूआत अंदरूनी आराम से होती है

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Holistic Well being Is The Need To Walk Towards Survival: Jain, Health Minister Satyendar Jain Addresses CII Wellness Summit

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दिल्ली वैलनेस समिट को संबोधित किया। जैन ने समग्र कल्याण अस्तित्व की दिशा में अपने आप को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य पर काउंसलिंग का एक बेहतर स्तर है और एक मजबूत अस्पताल प्रणाली और अन्य पहलूओं को मजबूत करने का आधार है।

साथ ही बेघरों को आश्रय प्रदान करना, मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा जैसे विशेषाधिकार प्रदान करना महामारी में बड़ी राहत देने वाला है। जैन ने कहा कि बीमारी को आराम करके ठीक किया जा सकता है और बाहरी आराम की बजाय इसकी शुरूआत अंदरूनी आराम से होती है। जैन ने कहा कि केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक व सामाजिक देखभाल भी समान रूप से आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनका मंत्र केवल अपने मन को विश्राम देना है। एक सवाल पर जैन ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक, शेल्टर होम व बेहतर इलाज के साथ-साथ मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जैसी सुविधाओं ने इस महामारी के दौरान दिल्ली वासियों को राहत प्रदान की है। जैन ने वैलनेस सीधे तौर से अर्थव्यवस्था से संबंधित है।

Related posts

प्रधानमंत्री ने 16 मिनट के भाषण में 2 बार छठ का जिक्र किया, अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाई; राज्य में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव हैं

News Blast

हर महीने 90 लाख मास्क और 76 लाख ग्लव्स यूज होते हैं; 1% मास्क भी सही से डिस्पोज नहीं हुए तो इससे हर महीने 40 हजार किलो कचरा निकलेगा

News Blast

Paytm पेटीएम की डरावनी कहानी

News Blast

टिप्पणी दें