May 3, 2024 : 7:42 PM
Breaking News
MP UP ,CG

ट्रैक्स और आयशर में आमने-सामने की भिड़ंत में दो की मौत, 17 घायल, ट्रैक्स सवार 16 लोग दशाकर्म के कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आ रहे थे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain Road Accident: Two Killed, 17 Injured As Road Accident Today In Madhya Pradesh Badnawar

इंदौर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आयशर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

  • हादसा उज्जैन के बड़नगर थाना क्षेत्र के बदनावर रोड पर स्वस्तिक होटल के पास हुआ
  • भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्स का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया

उज्जैन के बड़नगर में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 17 लोग घायल हो गए। हादसा बड़नगर से बदनावर के बीच आयशर और ट्रैक्स गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत से हुआ। हादसे में ट्रैक्स के ड्राइवर गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयशर सवार एक मजदूर ने उज्जैन अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर घायलों का उज्जैन अस्पताल में इलाज चल रहा है। आयशर मजूदरों को लेकर गुजरात जा रहा था, जबकि ट्रैक्स में 16 लोग सवार होकर दशाकर्म के कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन जा रहे थे।

आयशर का ड्राइवर मौके से भाग निकला।

आयशर का ड्राइवर मौके से भाग निकला।

मिली जानकारी अनुसार हादसा उज्जैन के बड़नगर थाना क्षेत्र के बदनावर रोड पर स्वस्तिक होटल के पास हुआ। बड़नगर से गुजरात जा रही आयशर और बदनावर से बड़नगर की ओर आ रही ट्रैक्स की भिड़ंत हाे गई। ट्रैक्स में करीब 16 लोग सवार थे, जो कि पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्स का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आमने-सामने की टक्कर में ट्रैक्स के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आयशर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। आयशर में बैठे करीब 25 लोग गुजरात मजदूरी करने जा रहे थे। घटना के बाद सभी घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास की है। आयशर सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर थी, जिसकी मौत हो गई है।

ये लोग सवार थे ट्रैक्स में…

  • दिलीप पिता भूरालाल पटेल निवासी ग्राम सिंघाना
  • कैलाश पिता बाबूलाल पटेल निवासी ग्राम टोकी मनावर
  • रमेश पिता मांगीलाल पटेल निवासी राम टोकी मनावर
  • मोतीलाल पंवार निवासी झापड़ी
  • रूपाली पिता रमेश पटेल निवासी ग्राम टोकी मनावर
  • मेगा पिता कैलाश पटेल निवासी ग्राम टोकी मनावर
  • मोनू पिता खेमा लाल पटेल निवासी ग्राम टोकी
  • निकिता पिता कमल राठौर निवासी ग्राम टोकी
  • मनीषा पिता उदयलाल निवासी सिंघाना
  • विजय पिता उदयलाल निवासी सिंघाना
  • दीपू पिता महेश पटेल निवासी ग्राम टोकी
  • सतीश पिता दिलीप परिहार निवासी सिंघाना
  • भावना परिहार निवासी सिंघाना
  • पियूष पिता कमल राठौर निवासी ग्राम टोकी
  • नेहा पिता राजेश हम्मड निवासी ग्राम टोकी

आयशर सवार घायल मजदूर

  • जावेद पिता इरफान अहमद और आकाश पिता शिव मंगल रावत

0

Related posts

युवा मरीजों की मौत की मुख्य वजह स्टॉर्म, सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं; इंदौर में 263 लोगों की जान इसी वजह से गई

News Blast

Bhopal News: भोपाल में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, हाथ में तिरंगा ले खुली जीप में निकले वीडी शर्मा

News Blast

पहले दिन 1700 में से 60 छात्र छात्राएं पहुंचीं स्कूल, 16 कमरों को कराया सैनिटाइज

News Blast

टिप्पणी दें