May 4, 2024 : 4:05 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Realme C11 और Realme 7 की सेल आज, जानिए इनके स्पेसिफिकेशन, कीमत और किस स्मार्टफोन को देते हैं चुनौती

Realme C11 और Realme 7 आज बिक्री के लिये उपबब्ध होंगे. Realme C11 की 2 बजे और Realme 7 की दोपहर 12 बजे बिक्री शुरू होगी. दोनों फोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर खरीदे जा सकेंगे. Realme C11 के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल कीमत 7,499 रुपये है. रिच ग्रीन और रिच ग्रे ऑप्शन्स में मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर ऑफर में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक, नो-कॉस्ट आदि शामिल हैं.

Realme 7 मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट में कलर ऑप्शन्स में उपलबध है. भारत में इसकी 6GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. फ्लिपकार्ट पर इसे खरीदने में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक, दो साल के डिस्कवरी प्लस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे विकल्प शामिल हैं.

Realme C11 के स्पेशिफिकेशन
Realme C11 में 6.5-इंच HD + मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले (720×1,600 पिक्सल) है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो है. ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आता है. यह 32 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इसमें एक ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में फ्रंट में 5-मेगापिक्सल कैमरा है. 5,000mAh की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

Nokia C3 से मुकाबला
Realme C11 का मुकाबला Nokia C3 से है. इसके 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 7,500 रुपये है. इस फोन में Nordic Blue और Gold Sand कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है. इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 3,040 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 5W फास्ट चार्जिंग के साथ है.

Realme 7 के स्पेशिफिकेशन
इस स्मार्टफोन 6.5-इंच फुल-एचडी + डिस्प्ले (1,080×2,400 पिक्सल) है. यह 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 95 प्रोसेसर है. इसमें 8 जीबी रैम है. और 128 जीबी स्टोरेज है.

यह क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंस , 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 2-मेगापिक्सेल मोनोक्रोम सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy M31s से टक्कर
Realme 7 की टक्कर Samsung Galaxy M31s से है .इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले लगाया है. इसमें Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है जोकि 2.3 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड से लैस है. इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग से लैस है. इस फोन के साथ 25W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. इस फोन की कीमत 19,499 रुपये है.

इसमें चार कैमरे का सेटअप है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

यह भी पढ़ें  

Sony ने भारत में लॉन्च किया नया ओवर-इअर हेडफोन, जानें किस हेडफोन से मिलेगी टक्कर

WhatsApp पर जल्द ही आने वाला है ऑथेंटिकेशन फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Related posts

वर्क फ्रॉम होम हो गया स्ट्रेसफुल! दबाव कम करने के लिए कर्मचारियों को अब हफ्ते में चार दिन ही करना होगा काम, कई कंपनियों ने लागू किया नियम

News Blast

भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों से आठ गुना ज़्यादा

News Blast

WhatsApp New Feature: iOS यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट होगा Disappearing Message Feature, ऐसे करेगा काम

News Blast

टिप्पणी दें