April 27, 2024 : 7:20 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

चंडीगढ़ के कोरोना पीड़ित का हैदराबाद में हुआ डबल लंग ट्रांसप्लांट, कोलकाता के ब्रेन डेड शख्स के फेफड़े ट्रांसप्लांट किए गए

  • Hindi News
  • Happylife
  • Coronavirus Lung Transplant Telangana | Doctors Perform Double Lung Transplant On Coronavirus Covid 19 Patient In Telangana ; Here’s All You Need To Know

हैदराबाद21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मरीज रिजवान के साथ ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉ. संदीप अट्‌टवार। डॉ. संदीप अब तक 12 हजार हार्ट सर्जरीज और 250 ट्रांसप्लांट कर चुके हैं।

  • 32 साल का रिजवान पहले ही सारकॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित था, फिर कोरोना का संक्रमण होने पर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प बचा
  • दोनों फेफड़े डैमेज होने पर ऑक्सीजन की कमी हो रही थी, इत्तेफाक से उसके फेफड़े से मेल खाने वाला ब्रेनडेड मरीज कोलकाता में मिला

देश में पहली बार कोरोना से जूझ रहे शख्स का डबल लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया। यह ट्रांसप्लांट तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अस्पताल में हुआ। डॉक्टरों ने बताया, 32 साल के मरीज का नाम रिजवान उर्फ मोनू है। वह चंडीगढ़ का रहने वाला है। पूरी तरह ठीक होने के बाद उसे शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ऑक्सीजन की कमी होने पर ट्रांसप्लांट हुआ जरूरी

रिजवान का इलाज करने वाले डॉ. संदीप अट्टवार ने बताया कि वह सारकॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित था। बीमारी के कारण रेजवान के फेफड़े खराब हो गए थे। इसी बीच उसे कोरोना का संक्रमण भी हो गया।

फेफड़े डैमेज होने से शरीर में ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ने लगी। इत्तेफाक से रिजवान के फेफड़ों से मेल खाने वाला एक मरीज हमें कोलकाता में मिला, जिसे ब्रेनडेड घोषित किया जा चुका था।

नया जीवन पाकर खुश हूं

डॉ. संदीप के मुताबिक, ट्रांसप्लांटेशन काफी मुश्किल था। लेकिन यह सफल रहा है। डिस्चार्ज करने के बाद मरीज पर लगातार नजर रखी जाएगी। कम से कम 6 महीने पर दवाएं लेना और सावधानी बरतना जरूरी है।

रिजवान का कहना है, मुझे कोई उम्मीद नहीं थी कि सर्जरी के बाद दूसरा जीवन मिल पाएगा। मैं नया जीवन पाकर काफी खुश हूं।

ट्रांसप्लांट करने का 24 साल का अनुभव
डॉ. संदीप पिछले 24 साल ट्रांसप्लांट सर्जरी कर रहे हैं। वह अब तक करीब 12 हजार हार्ट सर्जरी कर चुके हैं। इसके अलावा 250 हार्ट, लंग्स और इम्प्लांट ट्रांसप्लांट कर चुके हैं।

0

Related posts

अब फूंक मारकर एक मिनट में कोरोना का पता लगाया जा सकता है, दावा; 90% तक सटीक रिजल्ट देता है

News Blast

जहर से मिलेगी जिंदगी:मकड़ी के जहर से होगा हार्ट अटैक का इलाज, इसमें मौजूद खास प्रोटीन डैमेज हुई कोशिकाओं को रिपेयर करता है

News Blast

क्या पांडिचेरी के छात्र ने काली मिर्च और शहद से कोविड-19 का इलाज खोजा? पुराना फेक मैसेज फिर हो रहा वायरल

News Blast

टिप्पणी दें