May 1, 2024 : 11:23 PM
Breaking News
MP UP ,CG

प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में पथ विक्रेताओं को करेंगे संबोधित, सांवेर के झाड़ू बनाने वाले वर्मा से भी करेंगे बात, राजबाड़ा, 56 दुकान और मालवा मिल चौराहे पर लाइव प्रसारण

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • PM To Address Street Vendors Today, Live Broadcast At Rajbada, 56 Shop And Malwa Mill Intersection

इंदौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वनिधि योजना को लेकर बात करेंगे।

  • प्रधानमंत्री एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं को संबोधित करेंगे। इसका लाइव टेलीकास्ट सुबह 9.30 बजे से रवींद्र नाट्य गृह के साथ राजबाड़ा, 56 दुकान और मालवा मिल चौराहे पर होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 10 बजे सांवेर निवासी झाड़ू बनाने वाले छगन लाल वर्मा से लाइव चर्चा करेंगे। स्ट्रीट वेंडर लोन योजना के तहत यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

सांवेर के एसडीएम कार्यालय के निकट आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि इस स्कीम में जिले में 24 हजार 184 पात्र हितग्राही हैं। इनमें से 24 हजार 176 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र जारी कर दिए गए हैं। बैंकों द्वारा 10 हजार 732 प्रकरण स्वीकृत कर 8 हजार 200 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए की राशि वितरित कर दी गई है।

राजबाड़ा, 56 दुकान पर लाइव प्रसारण

रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति, पूर्व एमआईसी सदस्य, पूर्व पार्षद भी रहेंगे। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया जा रहा है। इसका ब्याज सरकार देगी।

0

Related posts

रोज शाम से रात 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए कोठी रोड प्रतिबंधित

News Blast

इंस्टाग्राम के लिए तेज रफ्तार ट्रेन के सामने वीडियो बना रहा था युवक, हादसे में चली गई जान

News Blast

बरेली में कोविड अस्पताल से भागकर संक्रमित सपा नेता ने पुल से कूदकर दी जान; 5 दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी

News Blast

टिप्पणी दें