May 1, 2024 : 8:11 PM
Breaking News
MP UP ,CG

तृप्ति बनी सबसे छोटी उम्र की बीट बॉक्सर, मुंह और होंठों से बजा सकती है किसी भी गाने का संगीत

नागदा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर की उभरती युवा कलाकार हैं तृप्ति सोनी। इन दिनों सोशल मीडिया पर इनकी कला खूब सराही जा रही है। फातिमा कॉन्वेंट इंटरनेशनल से स्कूलिंग करने वाली तृप्ति बताती हैं कि वे कक्षा 12वीं मे थीं, तब उन्होंने एक बीट बॉक्सर का वीडियो देखा, जिसे देखकर वह काफी प्रभावित हुई। उसके बाद से उन्होंने बीट बॉक्सिंग का अभ्यास करना शुरू किया। शुरुआत में यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर बीट बॉक्सिंग की प्रेक्टिस शुरू की। तृप्ति कहती हैं कि बीट-बॉक्सिंग एक ऐसा हुनर है, जिसमें कलाकार इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग किए बगैर अपने मुंह से आवाज निकालता है, जिसे किसी भी संगीत के साथ जोड़ा जा सकता है। बिट बॉक्सिंग में तीन बुनियादी बिट्स होती है… bass, hi-hats और k-snare। इन बीट्स को परफेक्ट करने के बाद आप किसी तरह का साउंड बना सकते हैं। बकौल तृप्ति इस हुनर में हमें अपनी कल्पना से ही आवाज बनानी होती है, वैसे तो बीट बॉक्सिंग रेप म्यूजिक के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हम इसे अन्य तरह के म्यूजिक में भी प्रयोग कर सकते हैं। तृप्ति बहुत सारे ओपन माइक प्रोग्राम में देकर पुरस्कार भी जीत चुकी है। बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद से वे घर पर ही अभ्यास कर रही हैं और इस स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने राष्ट्रगान को बीट-बॉक्सिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया था। हालांकि बीट-बॉक्सिंग उनका महज शौक है। फिलहाल वह इंदौर से ग्रेज्युएशन कर रही हैं। उनका इरादा डिफेंस सर्विस में जाने का है। प्राथमिकता एक फाइटर पायलट बनने की है। डिफेंस सर्विस की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली है, जो एक्स आर्मी ऑफिसर हैं। डिफेंस में चयनित होने के लिए वो पूरी शिद्दत से तैयारी कर रही हैं।

0

Related posts

रीवा में दो ओवर ब्रिज के नीचे मिले बम, पर्ची में लिखा था UP के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम

News Blast

युवती से दुष्कर्म कर 3 करोड़ ऐंठने का मामला:इंदौर के पांच सितारा होटलों में किया रेप; युवती ने दौलत दाेगुना करने के नाम पर परिवार और रिश्तेदारों की संपत्ति तिजोरी में रखवाई थी

News Blast

महिला को बगल बैठाकर अभद्र हरकत करने वाला थानेदार गिरफ्तार, एसपी ने रखा था 25 हजार का इनाम

News Blast

टिप्पणी दें