April 30, 2024 : 2:53 AM
Breaking News
करीयर

फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए जून टर्म एंड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • IGNOU June TEE 2020| University Released Time Table For Final Year Students For The June Term And Examinations 2020, The Exam Will Be Held Between September 17 And October 16

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा; पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी
  • इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं स्टूडेंट्स

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए जून टर्म एंड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। जारी डेटशीट के मुताबिक, परीक्षाओं का आयोजन 17 सितंबर से किया 16 अक्टूबर तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन तीन-तीन घंटे की दो पालियों में होगा।

17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होगी परीक्षा

यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते जून टर्म एंड परीक्षा स्थगित कर दी थी। जिसके बाद अब यूजीसी की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद इन परीक्षाओं का आयोजन 17 सितंबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

ऐसे करें डाउनलोड टाइम टेबल

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • यहां ‘जून टीईई 2020 डेटशीट’ पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलने पर डेटशीट जून टीईई 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद डेटशीट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।

यूनिवर्सिटी ने जारी किए दिशानिर्देश

कोरोना के बीच परीक्षा के आयोजन को लेकर यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्वास्थ्य हेतु जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर और परीक्षा के दौरान करना जरूरी होगा।

  • एग्जाम सेंटर पर केंद्र सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंस के नियम लागू रहेंगे।
  • स्टूडेंट्स को अपनी और साथी परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए इन नियमों का पालन करना होगा।
  • स्टूडेंट जो कोविड-19 से जुड़ी किसी भी बाध्यता के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा, उसे दिसंबर 2020 टर्म-एंड परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। ऐसे में उनके द्वारा जून टीईई के लिए जमा शुल्क को दिसंबर टीईई के लिए मान लिया जाएगा।
  • कोविड-19 या किसी अन्य कारण से परीक्षा केंद्र में परिवर्तन हो सकता है। ऐसी स्थिति में इग्नू द्वारा जरूरी कदम उठाये जाएंगे। ऐसी स्थिति में प्रभावित हुए छात्र-छात्राओं को अपने रीजनल सेंटर से सम्पर्क करना चाहिए।

टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

0

Related posts

MP Board 10th Result 2022 : मजदूर पिता ने पढ़ाई में कमी नहीं आने दी, बेटी नैनसी ने टॉप कर पूरा किया सपना

News Blast

CBSE बोर्ड रिजल्ट 2021:12वीं के नंबर से असंतुष्ट स्टूडेंट्स मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन, चार कैटेगरी में होगा स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान

News Blast

MP में 11वीं, 12वीं क्लास खुलने पर फंसा पेंच:पेरेंट्स-स्कूल संचालक सप्ताह में 1 दिन क्लास के पक्ष में नहीं; बोले- पढ़ाई कुछ होगी नहीं, फीस का बोझ बढ़ेगा, यह पिछले आदेश की काॅपी

News Blast

टिप्पणी दें