April 30, 2024 : 1:16 PM
Breaking News
MP UP ,CG

हाइवे पर पैदल जा रहे मजदूरों को बेकाबू ट्रक ने कुचला; तीन मजदूरों की मौत, दो की हालत नाजुक

बस्ती26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी के बस्ती में बुधवार देर रात हुए हादसे में तीन मजूदरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

  • बुधवार देर रात हरैया थाने के बिरहा चौराहे के पास हुआ हादसा
  • देर रात ढाई बजे के करीब अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को रौंद दिया

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती के हरैया थाने के बिहरा चौराहे के पास बुधवार देर रात करीब ढाई बजे एक ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया। सभी पैदल ही काम से लौट रहे थे। हादसे में घायल तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा। यहां से डॉक्‍टरों ने दोनों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धर्मसिंहपुर महराजगंज कस्बे के कुछ मजदूर पल्लेदारी के लिए हसीनाबाद पैकौलिया गए थे। देर रात काम निपटाने के बाद ट्रक पर सवार होकर लौटे थे। संसारीपुर के पास एक ढाबे पर ट्रक ड्राइवर से हुए विवाद के बाद सभी मजदूर पैदल ही गांव के लिए चल पड़े थे। महाराजगंज के करीब पहुंचने ही वाले थे, कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक पांचों मजदूरों को रौंदते हुए फरार हो गया। जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बस्ती में तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के बाद बिलखते परिजन।

बस्ती में तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के बाद बिलखते परिजन।

सूचना पर हर्रैया थानाध्यक्ष सर्वेश राय मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा। मृतकों की पहचान लल्लन (26), गुड्डू (28), कनिक राम (27) में हुई है। घायल विकास (26) व जंग बहादुर (28) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल।

0

Related posts

MP में स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी:11वीं-12वीं 26 जुलाई और 9वीं-10वीं के स्कूल 5 अगस्त से ही खुलेंगे, बसों में 50% छात्र; सभा, स्वीमिंग पूल समेत अन्य गतिविधियों पर रोक

News Blast

MP में 4 लाख को वैक्सीनेशन:आज भोपाल में 43 सेंटर पर कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज, 4 बजे के बाद वैक्सीन बची तो शहरी सेंटर पर ऑनसाइट लगेगी, कोवैक्सिन का सत्र नहीं

News Blast

MP में तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पर सवाल:सरकार ने दो साल में ऑक्सीजन प्लांट और कंसंट्रेटर के लिए 9 टेंडर जारी किए, खरीदी एक में भी नहीं हो सकी

News Blast

टिप्पणी दें