March 28, 2024 : 8:59 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में 4 लाख को वैक्सीनेशन:आज भोपाल में 43 सेंटर पर कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज, 4 बजे के बाद वैक्सीन बची तो शहरी सेंटर पर ऑनसाइट लगेगी, कोवैक्सिन का सत्र नहीं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Today, The First And Second Doses Of Coveshield At 43 Centers In Bhopal, If The Vaccine Is Left After 4 O’clock, It Will Be Onsite At The Urban Center

भोपाल4 घंटे पहले

मध्य प्रदेश में सोमवार को 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी। इसके लिए सरकार ने जिलों को वैक्सीन का आवंटन कर दिया है। भोपाल में 43 सेंटर पर कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगेगा। शाम 4 बजे के बाद डोज बचे, तो शहरी सेंटर पर ऑनसाइट भी वैक्सीन लगेगी।

स्वास्थ्य विभाग के भोपाल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया, ग्रामीण और शहरी 43 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। यहां कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगेगा। शहरी सेंटर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही वैक्सीन लगेगी। इन सेंटर पर वैक्सीन बचने पर 4 बजे के बाद ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के सेंटर पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी। भोपाल में 16 हजार को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। कोवैक्सिन का कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में 2 करोड़ 51 लाख 92 हजार 88 लोगों को वैक्सीन लगी है। इसमें 2 करोड़ 11 लाख 76 हजार 728 लोगों को पहला डोज और 40 लाख 15 हजार 360 लोगों को दूसरा डोज लगा है। इसमें 18-44 उम्र के 1 करोड़ 26 लाख 94 हजार 812 नागरिकों को। 45-60 उम्र के 73 लाख 64 हजार 669 और 60 उम्र से ऊपर के 51 लाख 32 हजार 607 लोगों को वैक्सीन लगी है।

शहर कुल वैक्सीन लगी (लाख में)
इंदौर 27,70,036
भोपाल 17,33,144
जबलपुर 12,43,994
उज्जैन 10,08,808
ग्वालियर 9,40,782

यहां लगेगी कोवीशील्ड वैक्सीन

  • एसडीएम बैरसिया
  • गवर्नमेंट हायर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल, बैरसिया
  • ग्राम पंचायत धामारिया, बैरसिया
  • ग्राम पंचायत गुनगा, बैरसिया
  • ग्राम पंचायत लालारिया, बैरसिया
  • गवर्नमेंट स्कूल नजिराबाद, बैरसिया
  • गवर्नमेंट पंचायत रूनाह, बैरसिया
  • गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत रातीबढ़, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत फंदा कला, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत टूमडा, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत आदमपुर छावनी, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत सूखी सेवनिया, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत हाल ईटखेड़ी, गांधी नगर
  • गुरुकुलम स्कूल बावड़िया कलां
  • गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल मिसरोद
  • सीआरपीएफ मेंस क्लब
  • जसलोक स्कूल, बैरागढ़
  • गवर्नमेंट स्कूल, कोहेफिजा
  • गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल नयापुरा, लालघाटी
  • गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल ओबेदिया स्कूल, कोहेफिजा,
  • इंदिरा गांधी हॉस्पिटल कैम्पस, शाहजहांनी पार्क
  • गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल, शाहजहांनाबाद
  • सुल्तानिया जनाना हॉस्पिटल, पीर गेट एरिया
  • लाइब्रेरी बिल्डिंग एडमिन ब्लॉक, गांधी मेडिकल कॉलेज
  • हायर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल रसिदिया, जहांगीराबांद
  • गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी कमला नेहरू गर्ल्स स्कूल, टीटी नगर
  • पुलिस फैमली वेलफेयर सेंटर पीएचक्यू
  • एमपीटी लेक व्यू रेसिडेंसी, श्यामला हिल्स
  • 25 बटॉलियन,कैम्पस, भदभदा
  • न्यू कैपियन स्कूल, ई-7, अरेरा कॉलोनी
  • सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल,शिवाजी नगर
  • फॉरेस्ट गेस्ट हाउस, चार ईमली
  • नवीन गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल तुलसी नगर
  • ऑनकोलॉजी ब्लॉक, एम्स, साकेत नगर
  • रेल कम्युनिटी हाल हबीबगंज, शक्ति नगर
  • जवाहर लाल नेहरू भेल स्कूल,
  • एमपीईबी कैम्पस, बिजली नगर, गोविंदपुरा
  • ईएसआई भोपाल,
  • सांची क्लब हाल निशातपुरा रेल,
  • बीएमएचआरसी हॉस्पिटल कैम्पस,
  • कोलुआ पोद्दार स्कूल, कोलुआ कलां

खबरें और भी हैं…

Related posts

अशोकनगर कलेक्ट्रेट में धमाका:सौर ऊर्जा पैनल में एक साथ फटीं 10 बैटरियां, 5 मिनट तक निकलती रही चिंगारी; बाबू ने भागकर बचाई जान, मची भगदड़

News Blast

ड्यूटी करके घर लौट रहे आरक्षक धारासिंह की सड़क हादसे में मौत

News Blast

कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्‌डू का सिलावट पर निशाना, कहा- श्राद्ध पक्ष में जिन्होंने कलश यात्रा निकाली, उनका ही श्रद्ध हो जाएगा

News Blast

टिप्पणी दें