April 30, 2024 : 11:28 AM
Breaking News
बिज़नेस

पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के मूवमेंट की खबर से घरेलू बाजार में जोरदार बिकवाली, बीएसई सेंसेक्स 38,628 और निफ्टी 11,400 के नीचे बंद

  • Hindi News
  • Business
  • Market Gains 5 Centuries, Sensex Crosses 40 Thousand, Market Cap Rs 159.48 Lakh Crore, Future Retail’s Share Rises 17 Percent After Reliance Deal

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • फरवरी के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 40 हजार के आंकड़े को पार किया
  • कुछ ही घंटे बाद बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी और दिन भर गिरावट के साथ कारोबार होता रहा

बीएसई 839 अंक गिरकर 38,628 अंक पर और निफ्टी 260 अंक फिसल कर 11,387 अंक पर बंद हुआ। लगातार बढ़ रहे शेयर बाजार ने सोमवार को एक और रिकॉर्ड बनाया और 40 हजार का आंकड़ा पर किया, लेकिन पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना का मूवमेंट बढ़ने से बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से 1381 अंकों तक फिसलकर 38,628 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली।

आज सुबह सेंसेक्स हालांकि 480 अंक बढ़कर खुला लेकिन पहले ही मिनट में 40 हजार के अंक को पार कर गया। इसमें 500 अंकों की बढ़त देखी गई। उधर नेशनल स्टॉक एक्सेंचज का निफ्टी भी 105 अंक ऊपर 11,753 अंक पर कारोबार कर रहा था, लेकिन लद्दाख से आ रही खबरों के कारण बाजार में भारी बिकवाली के चलते 11,400 से भी नीचे बंद हुआ। सुबह मार्केट कैपिटलाइजेशन 159.50 लाख करोड़ का था, लेकिन दोपहर में बाजार में जोरदार बिकवाली के कारण करीब 5.72 लाख करोड़ घटकर 153.55 लाख करोड़ हो गया।

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव गिरावट (%)
सन फार्मा 514.90 7.35
एसबीआई 211.55 5.92
जी एंटरटेनमेंट 202.05 5.52
सिप्ला 707.65 5.47
बजाज फिनसर्व 6,191.25 5.41

बीएसई पर करीब 77 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 153 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 3,015 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 536 कंपनियों के शेयर बढ़त में 2,329 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 122 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 50 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 240 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 528 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 161.60 अंक ऊपर 28,653.90 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.58 फीसदी भी बढ़त के साथ 69.69 अंक ऊपर 11,995.90 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.67 फीसदी बढ़त के साथ 23.46 पॉइंट ऊपर 3,508.01 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.80 फीसदी बढ़त के साथ 27.07 अंक ऊपर 3,430.88 पर बंद हुआ था। वहीं यूके, जर्मनी और फ्रांस के बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,19,169 हो गई है। इनमें 7,81,030 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 27,72,928 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 64,617 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25,384,547 हो चुकी है। इनमें 850,591 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 187,224 हो चुकी है।

03:30 PM बीएसई 839 अंक नीचे 38,628 अंकों पर और 305 अंक नीचे 11,342 पर बंद हुआ है।

02:49 PM बीएसई सेंसेक्स 919 अंक गिरकर 38,548.10 पर और निफ्टी 310 अंक टूट कर 11,337.45 पर कारोबार कर रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय समाधान के लिए बैंकों और नॉन-बैंकिंग फायनेंशियल कंपनियों ( एनबीएफसी) के साथ गुरुवार 3 सितंबर को मुलाकात करेंगी। इस दौरान कोरोना के कारण बैंक पर कोविड-19 के कारण कर्ज वितरण, कर्ज वसूलने और लोन रिस्ट्रक्चरिंग को लेकर बने दबाव पर चर्चा की जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगस्‍त महीने की शुरुआत में ही कहा था कि कोरोना संकट के कारण फंसे कर्ज के सभी मामलों पर 6 सितंबर तक फैसला ले लिया जाएगा।

02:24 PM सन फार्मा के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

02:19 PM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 28 में गिरावट और 2 में बढ़त है। सन फार्मा के शेयर में सबसे ज्यादा 6 फीसदी की गिरावट है।

12:08 AM बीएसई 243 अंक नीचे 39,224.04 अंकों पर और निफ्टी 97 अंक नीचे 11,550.40 अकों पर कारोबार कर रहा है।

10:17 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के स्टॉक्स में से 21 में बढ़त और 9 में गिरावट है। ओएनजीसी के शेयर में 5 फीसदी की बढ़त है।

सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लिए कई तरह के प्लान ऑफर करती हैं। इनमें 56 दिन वाले प्लान भी शामिल हैं। इनमें ग्राहकों को डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। हम आपको एयरटेल, जियो और आइडिया-वोडाफोन के प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

10:14 AM फ्यूचर रिटेल के शेयर में 19 फीसदी तक की बढ़त है।

10:11 AM बीएसई ऑटो सेक्टर में शामिल 15 कंपनियों में से 14 में गिरावट और सिर्फ टाटा मोटर्स के शेयर में 3 फीसदी तक की बढ़त है।

अगर आपने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवा रखा है तो आज ही इस पर बकाया लोन चुका दें। अगर KCC धारकों ने 31 अगस्त तक पैसे नहीं लौटाए तो उन्हें 4 की जगह 7 फीसदी ब्याज देना पड़ेगा। इसीलिए ब्याज की मार से बचने के लिए आज ही अपना बकाया कर्ज चुका दें।

10.02 AM निफ्टी-50 के टॉप-5 गेनर में सबसे ऊपर ओएनजीसी का शेयर है। शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

कंपनी बढ़त (%)
ओएनजीसी 5.29
अदानी पोर्ट 4.58
आईओसी 3.47
इंफ्राटेल 3.40
विप्रो 3.34

09:53 AM बीएसई बैंकिंग में शामिल 10 में से 8 बैंक शेयरों में बढ़त और 2 में गिरावट है। सिटी यूनियन बैंक के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

09:41 AM बीएसई में शामिल 23 सेक्टर में से 21 में बढ़त और 2 में गिरावट है।

09:33 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 28 में बढ़त और 4 में गिरावट है।

09:28 AM बीएसई सेंसेक्स 430 अकं ऊपर 39,897.31 पर और निफ्टी 138 अंक ऊपर 11,785.60 पर कारोबार कर रहा है।

यूपीआई आधारित डिजिटल पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में यह बात कही। सीबीडीटी ने बैंकों को यह भी आदेश दिया है कि उन्होंने एक जनवरी 2020 से अब तक यूपीआई या अन्य डिजिटल पेमेंट पर जो भी शुल्क वसूला है, उसे वापस कर दें।

09:15 AM बीएसई 421 अंक ऊपर 39,888.15 अंकों पर और निफ्टी 122 पॉइंट ऊपर 11,777.55 पर खुला है।

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Related posts

टाटा पावर और HPCL के बीच करार:HPCL के सभी पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाएगी टाटा पावर

News Blast

दुनिया के टॉप 10 रिच लोगों के एक्सक्लूसिव क्लब में आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी एकमात्र एशियाई अमीर बिजनेस मैन

News Blast

चीन से कतराने वाली पेट्र्रोलियम कंपनियों को बीपीसीएल का विनिवेश करेगा आकर्षित

News Blast

टिप्पणी दें