May 3, 2024 : 10:07 AM
Breaking News
बिज़नेस

सैमसंग ने गैलेक्सी M51 को लिस्टेड किया, इसमें 7000mAh की बैटरी और 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Samsung Galaxy M51 With 7,000mAh Battery, Quad Rear Cameras Launched: Price, Specifications

नई दिल्ली40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये स्मार्टफोन सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है

  • फोन की बैटरी ये 25 वॉट की क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी
  • इसकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपए के करीब रहो सकती है

कोरियन कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में सबसे पावरफुल बैटरी वाला गैलेक्सी M51 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को लिस्टेड किया है। फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ 7,000mAh की बैटरी मिलेगी। ये 25 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

कंपनी इस फोन का टीजर अमेजन पर भी कर चुकी है। खबरों की मानें, तो ये स्मार्टफोन सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। अभी इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्स M51 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M51 फोन को जर्मनी में लॉन्च कर चुकी है। वहां की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस फोन की कीमत EUR 360 (करीब 31,500 रुपए) है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है। वहां इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसे 25,000 से 30,000 रुपए के करीब लॉन्च किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी M51 का स्पेसिफिकेशन
जर्मनी में लॉन्च हुए फोन में 6.7-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्पेल दिया है। डिस्प्ले के सेंटर में पंच-होल दिया है, जहां पर सेल्फी कैमरा को फिक्स किया गया है। फोन में ऑक्टो-कोर प्रोसेसर दिया है। हालांकि, कंपनी ने चिपसेट के नाम की जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड वनयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। फोन में 7,000mAh की बैटरी दी है, जो 25 वॉट की क्विक-चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

0

Related posts

हफ्ते में बाजार: इस हफ्ते IT कंपनियों के तिमाही नतीजों से लेकर महंगाई के आंकड़े तय करेंगे मार्केट की चाल, निवेशकों के लिए अहम हैं ये इवेंट्स

Admin

चीनी प्रॉडक्ट्स के विरोध के बीच मिनटों में बिके वनप्लस स्मार्टफोन की सभी यूनिट्स, देश में अभी टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में चार चीनी

News Blast

भारत में 6.75 रुपए में मिल रहा 1 GB डाटा; ये दुनिया में सबसे सस्ता, अफ्रीकी देश मलावी में 1 GB डाटा के लिए चुकाने पड़ते हैं 2,053 रु.

News Blast

टिप्पणी दें