April 27, 2024 : 11:00 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

15 मिनट में पता चलेगा कोरोना का संक्रमण हुआ है या नहीं, अमेरिकी कम्पनी ने लॉन्च की 400 रुपए वाली किट

  • Hindi News
  • Happylife
  • Covid19 Test In Just 15 Minutes FDA Approves First Rapid Coronavirus Test Kit In America Abbott Laboratories Will Sell BinaxNOW For $5 (₹371.63 INR)

21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • किट तैयार करने वाली अमेरिकी कम्पनी एबॉट ने इसका नाम बाइनेक्स-नाउ रखा
  • अमेरिका के फूड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस रैपिड टेस्ट किट को दी मंजूरी

अमेरिकी कम्पनी एबॉट ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए नई कोविड किट तैयार की है। किट की मदद से मात्र 15 मिनट में कोरोना की जांच की जा सकेगी। एक किट की कीमत 400 रुपए है। कम्पनी ने इसका नाम बाइनेक्स-नाउ रखा है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इसे मंजूरी दे दी है।

कैसे करें इसका इस्तेमाल, 5 पॉइंट से समझिए

  • किट बनाने वाली कम्पनी का कहना है, नई किट से जांच करना बेहद आसान है। यह किट बिल्कुल वैसे काम करती है जैसे प्रेग्नेंसी टेस्ट किट। टेस्ट करने के लिए संदिग्ध व्यक्ति के नाक से सैंपल लेकर किट के कार्ड कार्ड में एक तरल रसायन के साथ डालना होगा।
  • इसके बाद यह कार्ड बंद हो जाएगा और सैम्पल के साथ वो तरल रसायन कार्ड की सतह में लगे रिएक्टिव मॉलिक्यूल के ऊपर से गुजरेगा।
  • अगर सैम्पल कोरोना पॉजिटिव आता है तो कार्ड पर एक रंगीन रेखा दिखेगी।
  • प्रेग्नेंसी टेस्ट में हार्मोन का पता लगाया जाता है, वैसे ही इसमें एंटीजन का पता लगाया जाएगा।
  • इस टेस्ट में जिन लोगों को सैम्पल पॉजीटिव आएगा, उन्हें क्वारैंटाइन होने पर स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने को कहा जाएगा।

क्रेडिट कार्ड के आकार की किट, कहीं भी ले जा सकेंगे
यह किट क्रेडिट कार्ड के आकार की है। इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी भी दूसरे उपकरण की जरूरत नहीं होगी।

रिपोर्ट निगेटिव होने पर ऐप से भेज सकेंगे
कम्पनी इसके लिए नेविका ऐप लॉन्च करेगी। अगर किसी इंसान की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ऐप की मदद से अपनी रिपोर्ट दिखा सकते हैं। यह डिजिटल हेल्थ पास की तरह काम करेगी।

अक्टूबर तक हर महीने 5 करोड़ किट बनाई जाएंगी
कंपनी के मुताबिक, अक्टूबर तक हर महीने ऐसे 5 करोड़ टेस्ट किट बनना शुरू हो जाएंगे। कंपनी का दावा है कि इस किट की मदद से 97.1 फीसदी तक कोरोना संक्रमण का सटीक पता लगाया जा सकता है। अस्पताल, स्कूल, ऑफिस जैसी जगहों पर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

0

Related posts

सुअर में मिले वायरस को चीन ने कमतर आंका, कहा- रिसर्च रिपोर्ट छोटी, पेश करने लायक नहीं

News Blast

शिवजी के पाने के लिए माता पार्वती ने किया था ये व्रत, इसलिए पति की लंबी उम्र के लिए होती है इस दिन शिव-पार्वती की पूजा

News Blast

आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी 16 और 17 को रहेगी ये तिथि, इसे कहते हैं योगिनी एकादशी, भगवान विष्णु के लिए करें व्रत-उपवास

News Blast

टिप्पणी दें