May 2, 2024 : 7:30 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

स्पेन के रेस्तरां में अब वेटर ग्राहक से नहीं पूछता आप क्या खाना पसंद करेंगे, ऐप से खुद अपना ऑर्डर बुक करें और खाना टेबल तक पहुंच जाएगा

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्पेन के फंकी पिज्जा रेस्तरां में फंकी-पे नाम के ऐप से ग्राहक अपना मनपसंद फूड ऑर्डर करते हैं, यह स्पेन का पहला रेस्तरां जहां ये व्यवस्था शुरू हुई
  • ऑर्डर के बाद उनका फूड उनके टेबल तक पहुंचाया जाता है, यहां के दूसरे रेस्तरां में भी क्यूआर स्कैन से खाना ऑर्डर करने का चलन बढ़ा
Advertisement
Advertisement

लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौटती जिंदगी पहले की तरह नहीं है। यह काफी बदल गई है। स्पेन के रेस्तरां भी इसी बदलाव का हिस्सा हैं। आप क्या खाना चाहते हैं, यह पूछने के लिए वेटर आपके पास नहीं आएगा। आपको खुद ही डिजिटल स्क्रीन से ऑर्डर देना होगा और आपकी टेबल पर खाने की डिलीवरी हो जाएगी।

यह पहल संक्रमण से बचाने के लिए शुरू की गई है। यहां सब कुछ वर्चुअल वेटर ऐप से होगा, जिसका नाम फंकी-पे है। तस्वीरों से समझिए कैसे बदल रही है स्पेन में खाने की व्यवस्था…

काउंटर पर क्यूआर स्कैनिंग की व्यवस्था
रेस्तरां के काउंटर पर कस्टमर पहुंचता है। ऐप ओपन करने के बाद क्यूआर स्कैनर से मार्क को स्कैन करने के बाद लेटेस्ट मेन्यू खुलता है। यहां से कस्टमर अपने मनपसंद खाने का ऑर्डर देते हैं।

लॉकडाउन के बाद नए तरीके से ऑर्डर लेने की व्यवस्था शुरू हुई
रेस्तरां के मालिक कार्लोस मैनिश का कहना है कि लॉकडाउन के बाद हम इस नए तरीके से ही खाने के ऑर्डर ले रहे हैं। इस तरह यहां हमारे और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहती है और लोगों में संक्रमण का डर नहीं रहता।

काउंटर के पीछे लगातार होती है मॉनिटरिंग
काउंटर के पीछे स्टाफ लगातार ऑर्डर की मॉनिटरिंग करता है और उसे ग्राहक के नम्बर के मुताबिक, शेफ तक पहुंचाता है। इस तरह खाने की डिलीवरी का क्रम नहीं बिगड़ता है।

सब कुछ हुआ डिजिटल

रेस्तरां मालिक कार्लोस के मुताबिक, खाने का ऑर्डर स्टाफ मेम्बर ही शेफ तक पहुंचाता है। इसके लिए भी डिजिटल व्यवस्था शुरू की गई है। शेफ को स्क्रीन पर ऑर्डर मिलता है और वह तैयारी शुरू कर देता है।

कुछ ग्राहकों को पसंद नही आ रही नई व्यवस्था

रेस्तरां में आने वाले ज्यादातर ग्राहक इस व्यवस्था से खुश हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनको खाना ऑर्डर करने का नया तरीका पसंद नहीं आ रहा है। 26 साल के जेवियर कोमस का कहना है कि हम रेस्तरां में वेटर के जरिए दिए जाने वाले ऑर्डर का अनुभव नहीं महसूस कर पा रहे हैं। उन्हें हम खाने की क्वांटिटी और पसंद-नापसंद को बता सकते थे।

Advertisement

0

Related posts

सफलता के लिए ये जानने की जरूरत नहीं है कि दूसरे लोग क्या सोच रहे हैं, लेकिन किसी नए विचार की खोज जरूर करनी चाहिए

News Blast

कोरोना से संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को, खानपान में ये 5 बदलाव करके बढ़ती उम्र के असर को घटाया जा सकता है और बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं

News Blast

दुनिया में पर्यावरण को लेकर मुहिम: 8 देश जहां पर्यावरण बचाने के अनूठे प्रयास, ब्रिटेन-फ्रांस ने कानून बनाए तो नाॅर्वे में 100 फीसदी इलेक्ट्रिक कारें होंगी वहीं सिंगापुर में हर इमारत ग्रीन

Admin

टिप्पणी दें