April 27, 2024 : 9:27 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

5499 रुपए शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी M01 कोर, 2 जीबी तक रैम मिलेगी

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Galaxy M01 Core Price| Samsung’s Cheapest Smartphone Galaxy M01 Core Launched With A Price Of Rs 5499, RAM Up To 2 GB Will Be Available

नई दिल्ली5 दिन पहले

29 जुलाई से इन्हें सैमसंग के रिटेल स्टोर्स, सैमसंग इंडिया ई-स्टोर समेत सभी लीडिंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा

  • गैलेक्सी M01 कोर में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा, इसे गैलेक्सी A01 कोर के रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है
  • गैलेक्सी A01 कोर को सैमसंग ने पिछले हफ्ते लगभग 5,600 रु कीमत के साथ इंडोनेशिया में लॉन्च किया था
Advertisement
Advertisement

सैमसंग ने अपने सबसे किफायती स्मार्टफोन के तौर पर गैलेक्सी M01 कोर को लॉन्च कर दिया है। इसे पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए गैलेक्सी A01 कोर के रीब्रांडेड वर्जन भी कहा जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर गूगल के एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है और सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन हैं, जिसमें 32 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, गैलेक्सी M01 कोर तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर: भारत में कीमत

  • भारत में सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर के 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 5,499 रुपए है जबकि इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,499 रुपए है। दोनों ही मॉडल ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 29 जुलाई से इन्हें सैमसंग के रिटेल स्टोर्स, सैमसंग इंडिया ई-स्टोर समेत सभी लीडिंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
  • बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी A01 कोर को इंडोनेशिया में IDR 1,099,000 (यानी लगभग 5,600 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • फोन में दो नैनो सिम सपोर्ट मिलेगा और यह एंड्रॉइड गो पर वन यूआई पर काम करेगा जिसमें डार्क मोड इंटीग्रेशन समेत इंटेलीजेंट इनपुट और इंटेलीजेंट फोटोज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • फोन में 5.3 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले है और यह क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर पर काम करता है, इसमें 2 जीबी तक रैम मिलती है।
  • फोटो और वीडियो के लिए, गैलेक्सी M01 कोर में सिर्फ एक रियर कैमरा मिलेगा, जो 8-मेगापिक्सेल कैमरा का है। इसके अलावा इसमें LED फ्लैश मिलता है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।
  • सैमसंग ने गैलेक्सी M01 कोर पर 32 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है जो माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए / बी / जी / एन, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है।
  • फोन में 3000mAh की बैटरी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक का बैकअप दिया जाता है। इसके अलावा, यह 8.6 मिमी मोटाई के साथ आता है।

Advertisement

0

Related posts

WhatsApp में पेमेंट सेटअप कैसे एक्टिवेट करें, जानिए स्टेप बाइ स्टेप पूरा तरीका

News Blast

फेसबुक के मैसेंजर से होगा इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज का मर्जर; वॉट्सऐप को भी किया जा सकता है मर्ज, जानिए यूजर कर इसका क्या असर पड़ेगा ?

News Blast

Daiwa Smart TVs With Alexa Built-in Now Available In 32-inches And 39-inches

Admin

टिप्पणी दें