April 28, 2024 : 9:42 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

21 जिलों में 691 केस आए, फरीदाबाद और अम्बाला में 3 ने दम तोड़ा, 461 ठीक भी हुए

  • प्रदेश में अभी तक 14 हजार 106 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज
  • 4 हजार 302 एक्टिव मरीज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 08:38 PM IST

हरियाणा के 21 जिलों में बुधवार को 691 कोरोना मरीज मिले। इसके बाद प्रदेशभर में कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 18,690 हो गया है। वहीं फरीदाबाद में दो और अम्बाला में एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। अब तक कुल 282 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। वहीं 68 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें से 48 अॉक्सीजन पर सांस ले रहे हैं तो 20 वेंटीलेटर पर रखे गए हैं। 

राहत की बात ये है कि अब महज 24 फीसद संक्रमित ही अस्पतालों में ही उपचाराधीन हैं। बुधवार को 461 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे। अब पांच जिले ऐसे हैं, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 20 से 40 के बीच हैं, जो कोरोना मुक्त की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। अब केवल 4302 एक्टिव मरीज बचे हैं। 

नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 156, गुड़गांव में 133, रेवाड़ी में 81, सोनीपत में 66, रोहतक में 57, हिसार में 38, झज्जर में 27, पानीपत में 21, सिरसा में 20, भिवानी में 18, नारनौल में 15, अंबाला में 14, करनाल में 13, नूंह में 7, पंचकूला में 5, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व कैथल में 3-3 तथा जींद व कैथल में 2-2 संक्रमित मिले। वहीं गुड़गांव में 118, सोनीपत में 89, फरीदाबाद में 55, रेवाड़ी में 47, कैथल में 36, करनाल में 34, झज्जर में 21, भिवानी में 19, पलवल में 12, चरखी-दादरी में 11, हिसार में 9, यमुनानगर में 5, पानीपत व पंचकूला में 3-3, नारनौल, जींद व सिरसा में 2-2 तथा नूंह में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। जबकि फरीदाबाद में 2 तथा अंबाला में एक मरीज ने दम तोड़ा। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 332504 पर पहुंच गया है, जिसमें 308289 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5525 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.74 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 75.47 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 19 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 13117 पर पहुंच गया है। कोरोना से 282 मौतों से मृत्युदर 1.51 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 282 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 282 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 208 पुरुष और 74 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 102, फरीदाबाद में 97, सोनीपत में 20, रोहतक में 12, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी और अम्बाला में 5, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल में 3 तथा नूंह, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति

  • प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 18,690 पर पहुंच गया। इनमें गुड़गांव में 6316, फरीदाबाद में 4926, सोनीपत में 1643, रोहतक में 829, अम्बाला में 392, पलवल में 386, भिवानी में 561, करनाल में 434, हिसार में 330, महेंद्रगढ़ में 337, झज्जर में 404, रेवाड़ी में 477, नूंह में 263, पानीपत में 288, कुरुक्षेत्र में 180, फतेहाबाद में 129, पंचकूला में 129, जींद में 135, सिरसा में 161, यमुनानगर में 124, कैथल में 122, चरखी दादरी में 89 पॉजिटिव मिले। 
  • 14 इटली के नागरिकों समेत कोरोना को मात देने वालों का प्रदेश में आंकड़ा 14,106 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 5228, फरीदाबाद में 3849, सोनीपत में 1114, रोहतक में 533, अम्बाला में 332, पलवल में 285, भिवानी में 420, करनाल में 283, हिसार में 203, महेंद्रगढ़ में 245, झज्जर में 268, रेवाड़ी में 188, नूंह में 191, पानीपत में 158, कुरुक्षेत्र में 117, फतेहाबाद में 106, पंचकूला में 109, जींद में 93, सिरसा में 102, यमुनानगर में 100, कैथल में 91, चरखी दादरी में 56 ठीक हो चुके हैं।

Related posts

इटली में पीएम मोदी

News Blast

किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री से सीधी बात: किसानों का सवाल- कॉन्ट्रैक्ट खेती में लूटने वालों से बचाएगा कौन?, तोमर बोले- मुकरने वाली कंपनियाें पर जुर्माना लगेगा

Admin

केजरीवाल ने कहा- कोरोना के रहने तक दिल्ली के अस्पतालों में दिल्लीवालों का ही इलाज होगा, केंद्र के हॉस्पिटल सबके लिए खुले रहेंगे

News Blast

टिप्पणी दें