May 1, 2024 : 7:54 PM
Breaking News
खेल

सचिन, लक्ष्मण और कोहली समेत कई खेल दिग्गजों ने सौरव को बधाई दी, तेंदुलकर ने गांगुली को दादी कहकर शुभकामनाएं दी

  • आईसीसी ने कहा- 2003 वर्ल्ड कप के उपविजेता कप्तान गांगुली को जन्मदिन की बधाई
  • बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 04:30 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बुधवार को 48 साल के हो गए हैं। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली समेत कई खेल दिग्गजों ने गांगुली को बधाई दी है। तेंदुलकर ने गांगुली को दादी कहकर शुभकामनाएं दी।

सचिन ने कहा, ‘‘जन्मदिन की बधाई हो दादी। उम्मीद है जिस तरह मैदान के अंदर हमारी पार्टनरशिप सफल थी, उसी तरह मैदान के बाहर भी जारी रहेगी। आपका साल अच्छा हो।’’ गांगुली-सचिन ने 136 वनडे पारियों में 49.32 की औसत से सबसे ज्यादा 6609 रन बनाए हैं।

कैफ और लक्ष्मण ने गांगुली को बधाई दी
लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘जन्मदिन की बधाई हो गांगुली। आपको सफलताएं और लोगों का प्यार मिले। आपका दिन और साल अच्छा रहे।’’ मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘‘एक बेहतरीन बल्लेबाज से शानदार कप्तान तक और अब भारतीय क्रिकेट का पूरी तरह से नेतृत्व करने वाले, मेरे फेवरेट कप्तान और मेंटॉर सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई। लेकिन दादा फौलादी सीना दिखाकर ऐसे कौन चढ़ता है।’’

आईसीसी ने कहा- भारत के सबसे सफल कप्तान को बधाई
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने लिखा, ‘‘अपने समय के सबसे बेहतरीन कप्तान को जन्मदिन की बधाई। भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले व्यक्ति के साथ काम करना गर्व की बात है।’’ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने लिखा, ‘‘सबसे तेजी से 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज। वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज। 2003 वर्ल्ड कप के उपविजेता कप्तान। विदेशी जमीन पर 28 टेस्ट में से 11 मैच जीतने वाले कप्तान। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई।’’

Related posts

वकीलों का भी किसानों को समर्थन: कोर्ट में किया काम का बहिष्कार, शाहजहांपुर बॉर्डर पर जाएंगे सीकर के वकील, लगाएंगे अपना भी टैंट, एकत्र की गई है राशि

Admin

फ्रांस के टेनिस प्लेयर बेनुआ पेर का टेस्ट पॉजिटिव, टूर्नामेंट से हटे; नडाल और फेडरर जैसे दिग्गज पहले ही नाम वापस ले चुके

News Blast

त्रिपुरा के खिलाड़ी ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट शुरू किया, इंटरनेशनल मास्टर्स समेत 29 देशों के 2 हजार खिलाड़ी शामिल, 9 जून को 100वां मैच

News Blast

टिप्पणी दें