May 3, 2024 : 11:45 PM
Breaking News
MP UP ,CG

हितग्राहियाें के 1.90 कराेड़ रु. नप के खाते में डाल दिए पर हितग्राहियाें काे अब तक नहीं मिले

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 05:28 AM IST

देवास. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर में गरीब लोगों को जिनके पास रहने के लिए पक्के घर नहीं है या वह बेघर हैं उन्हें सरकार द्वारा पक्के घर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी उद्देश्य से नवंबर-2019 में नगर के 190 हितग्राहियों के लिए शासन ने 1 करोड़ 90 लाख की राशि नप के खाते में जमा करवाई। बावजूद 7 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक नगर परिषद ने पीएम आवास योजना के एक भी पात्र हितग्राही को राशि जारी नहीं की है। इस कारण सरकार की गरीब लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने की मंशा पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है। इधर, मामले में जब सीएमअाे राजेश मिश्रा से बात की गई ताे उनका कहना था पीएम आवास योजना में शासन से 190 लोगों की पहली किश्त की राशि तो प्राप्त हो गई थी, लेकिन जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण नहीं होने एवं मोबाइल नंबर, आधार नंबर मिसमैच के कारण हितग्राहियों को राशि जारी करने में समय लग गया। हालांकि सोमवार को ही 122 हितग्राहियों की सूची बैंक को सौंपी गई है। एक-दाे दिन में खातों में जमा हो जाएगी। शेष लोगों के अब भी मोबाइल व आधार नंबर मिसमैच होने से राशि जारी नहीं की जा सकी है।

Related posts

भाजपा सांसद रवि किशन बोले- किसी भी इंडस्ट्री में महिलाओंं के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं, सख्त कानून बने

News Blast

भोपाल के घूसखोर सब रजिस्ट्रार की कहानी:बैरसिया में 3 साल की पोस्टिंग में 3 गुना कर दिया रेट; हर रजिस्ट्री के लिए मांगता था 10 हजार, विभागीय अफसर भी बचाते रहे

News Blast

अब पीपुल्स प्रबंधन की प्रेस कांफ्रेंस: डीन का दावा- एक भी वॉलंटियर की वैक्सीन लगने के बाद तबीयत नहीं बिगड़ी, मौत पॉइजनिंग से; पीएम रिपोर्ट में सच सामने आएगा

Admin

टिप्पणी दें