April 30, 2024 : 2:37 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

62.84% छात्र पास हुए; 15 स्टूडेंट्स ने पूरे 300 अंक हासिल किए, इनमें से गुना के 5

  • बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए 4 वेबसाइट और दो मोबाइल ऐप पर अपलोड किया रिजल्ट
  • 10वीं के छात्रों के पहली, दूसरी और तीसरी भाषा के पेपर नहीं हो पाए, इसमें छात्रों को पास किया गया
  • जुलाई के तीसरे हफ्ते में आएगा 12वीं का रिजल्ट, स्थागित पेपरों की परीक्षाएं जून में ली जा चुकीं

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 01:03 PM IST

भोपाल. एमपी बोर्ड का10वीं का नतीजा शनिवार को जारी हुआ। इसमें 62.84% स्टूडेंट्स पास हुए। ये पिछले साल के रिजल्ट 61.32% से करीब 1% ज्यादा है। इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी। इनमें 65.97% छात्राएं और 60.09% छात्र पास हुए। 15 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है। इन सभी ने पूरे 300 अंक हासिल किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 5 छात्र गुना के हैं। वहीं, एक छात्रा कर्णिका मनोज मिश्रा भोपाल की है। 

बोर्ड ने 4 सरकारी वेबसाइट और मोबाइल फोन पर दो ऐप में यह रिजल्ट अपलोड किया है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कोरोना की वजह से 10वीं का नतीजा पहले घोषित किया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बोर्ड का रिजल्ट अलग-अलग जारी कर रहा है और कोई कार्यक्रम भी नहीं होगा। 

इन 15 छात्रों ने किया टॉप:

छात्र का नाम जगह
अभिनव शर्मा मेहगांव, भिंड
लक्ष्यदीप धाकड़ गुना
प्रियंक रघुवंशी गुना
पवन भार्गव गुना
चतुर कुमार त्रिपाठी पन्ना
हरिओम पाटीदार मंदसौर
राजनंदिनी सक्सेना उज्जैन
सिद्धार्थ सिंह शेखावत नागदा, उज्जैन
हर्ष प्रताप सिंह पीथमपुर
कविता लोधी महू, इंदौर
मुस्कान मालवीय विदिशा
देवांशी रघुवंशी विदिशा
कर्णिका मिश्रा भोपाल
प्रशांत विश्वकर्मा देहगांव रायसेन
वेदिका विश्वकर्मा बरेली रायसेन

मुख्यमंत्री ने 10वीं के बचे पेपर रद्द कर दिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 मई को कहा था कि दसवीं के बाकी बचे पेपर नहीं होंगे। हाईस्कूल के अब तक जितने भी पेपर हुए हैं, उन्हीं के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 10वीं के पहली, दूसरी और तीसरी भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे। 12वीं हायर सेकंडरी स्कूल के लिए परीक्षा के बाकी पेपरों की परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हुईं।

30 साल में पहली बार दोनों रिजल्ट अलग-अलग 

लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थी। इसमें 20 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षा थीं। 1 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दृष्टिहीन मूकबधिर (दिव्यांग) छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। 30 साल में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं। जुलाई के तीसरे हफ्ते में 12वीं का रिजल्ट आएगा।

सभी स्कूल-कॉलेज बंद
इससे पहले मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने संक्रमण के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 30 जून तक तक सरकारी और निजी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने का निणर्य लिया था। बाद में इसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया। शासन के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए।

यहां रिजल्ट देखे जा सकते हैं 

  • www.mpresults.nic.in 
  • www.mpbse.mponline.gov.in
  • www.mpbse.nic.in
  • https://www.fastresult.in

मोबाइल फोन ऐप

  • गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर
  • Window App Store पर MP Mobile App पर 

यह करना होगा

  • अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर लॉग-इन करें।
  • एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
  • नया पेज कुछ नए ऑप्शन के साथ खुल जाएगा।
  • यहां पर अपना रोल नंबर भरें।
  • दूसरे में एप्लीकेशन नंबर भरें।
  • सभी जानकारियों को जांचकर उसमें पूरी डिटेल भर दें।
  • ओके करते ही एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसकी पीडीएफ फाइल ले सकते हैं।

Related posts

चीन की एम्बेसेडर यांगकी ने ही मई में ओली की कुर्सी बचाई थी, इस बार वे राष्ट्रपति और ओली के कट्‌टर विरोधी माधव कुमार से मिलीं

News Blast

1.5 करोड़ की आबादी वाले शहर में 21 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित, सरकारी अस्पतालों के 80% और निजी हॉस्पिटलों में 90% बेड फुल

News Blast

जम्मू-कश्मीर में भूकंप: 5.1 तीव्रता के झटकों से हिले उधमपुर, किश्तवाड़, डोडा और पुंछ; दशहत में लोग घरों से बाहर आए

Admin

टिप्पणी दें