दैनिक भास्कर
Apr 02, 2020, 06:32 PM IST
एजुकेशन डेस्क. देशभर के अलग-अलग संस्थानों में विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार संस्थानों से जुड़ी जानकारी के आधार पर एडमिशन की आखिरी तारीख तक अप्लाय कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (एनआईएएस) 40 क्षेत्रों में पीएचडी करने का मौका दे रहा है। जिस क्षेत्र में आवेदक रिसर्च करना चाहते हैं, उससे संबंधित समस्याओं का उल्लेख अधिकतम 500 शब्दों में करना होगा। साथ ही एनआईएएस में रिसर्च क्यों करना चाहते हैं, इस पर भी 200 शब्दों में आर्टिकल लिखकर जमा करना होगा।
- कोर्स- पीएचडी
- किन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज बेंगलुरु के स्कूल ऑफ ह्मूमैनिटीज, स्कूल ऑफ नेचुरल साइंसेस एंड इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस और स्कूल ऑफ कॉनफ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा।
- एलिजिबिलिटी- अलग-अलग प्रोग्राम की भिन्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। आवेदक इन्हें नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
- आवेदन की आखिरी तारीख – 20 अप्रैल, 2020
- परीक्षा की तारीख- 8 और 9 जून, 2020 को एनआईएएस द्वारा रिटन टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें- https://www.nias.res.in/content/online-application-doctoral-programme
आईआईआईटी रिटन टेस्ट 2020
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (बेंगलुरु) द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
- कोर्स- मास्टर ऑफ साइंस (डिजिटल सोसायटी)
- किन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश- आईआईआईटी बेंगलुरु
- एलिजिबिलिटी- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी क्षेत्र में न्यूनतम तीन साल का ग्रेजुएशन पूरा करने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। 1 अगस्त, 2020 तक जिन स्टूडेंट्स का रिजल्ट आने वाला हो वे भी इसके लिए पात्र हैं।
- आवेदन की आखिरी तारीख- 31 मई, 2020
- परीक्षा की तारीख- आवेदकों के लिए 6 जून, 2020 को रिटन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स के पास कैट 2019, सीड 2020, सीयूसीईटी 2020 या टिस नेट 2020 के स्कोर हैं, उन्हें आईआईआईटी बेंगलुरु का रिटन टेस्ट नहीं देना होगा। उनको 6 जून,2020 को पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें- https://bit.ly/2USszCa
एसएमवीडीयूईई – 2020
श्रीमाता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (एसएमवीडीयू) कटरा द्वारा यूजी, पीजी, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स और पीएचडी में एडमिशन के लिए एसएमपीडीयू एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 आयोजित किया जा रहा है।
- कोर्स- बीटेक, इंटीग्रेटेड, एमएससी, एमए और पीएचडी प्रोग्राम्स में प्रवेश पा सकते हैं।
- किन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश- श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी कटरा।
- एलिजिबिलिटी- चारो प्रोग्राम्स की अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। आवेदक इन्हें नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख- अलग- अलग प्रोग्राम के लिए भिन्न तिथि तय की गई है-
बीटेक | 26 अप्रैल, 2020 |
इंटीग्रेटेड डिग्री | 20 मई, 2020 |
एमएससी/एमए | 12 जून, 2020 |
पीएचडी | 30 जून, 2020 |
परीक्षा की तारीख- चारो प्रोग्राम्स के लिए अलग-अलग तारीख तय की गई है-
बीटेक | 2 मई, 2020 |
इंटीग्रेटेड डिग्री | 30 और 31 मई, 2020 |
एमएससी/एमए | 20 और 21 मई, 2020 |
पीएचडी | 30 जून, 2020 |
अधिक जानकारी के लिए देखें- https://bit.ly/2ykf8mM