May 2, 2024 : 4:56 AM
Breaking News
MP UP ,CG

डिगांव से दलौदा 12 किमी का रास्ता खस्ताहाल, दो विभागों में उलझा निर्माण

  • जिम्मेदार एक-दूसरे का बता रहे कार्य, दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित

दैनिक भास्कर

Jul 03, 2020, 04:00 AM IST

बाजखेड़ी. डिगांवमाली से दलौदा सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। 12 किलोमीटर सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। इसी रोड से करीब 20 से 25 गांव के लोग आवाजाही करते हैं। पिछले साल बारिश में पूरी तरह से यह सड़क कई जगह से टूटकर बहकर चली गई थी। एक साल हो गया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने सड़क के मेंटेनेंस को लेकर ध्यान नहीं दिया है।
डिगांवमाली निवासी हरिवल्लभ शर्मा, विशाल आंजना आदि ने बताया कि कई बार ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं। अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया, उनका कहना है कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग को हैंडओवर कर दी है। जब ग्रामीण पीडब्ल्यूडी के कार्यालय गए तो उन्होंने कहा कि यह सड़क हमारे सुपुर्द नहीं है। ऐसे में सड़क का मेंटेनेंस दो विभागों में उलझ चुका है। प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पीडब्ल्यूडी के ईई सचिन हरित का कहना है कि यह सड़क अभी हमारे पास नहीं है, यह पीएमजीएसवाय के अधीन है। वहीं पीएमजीएसवाय के महाप्रबंधक यशपाल जोशी ने बताया कि सड़क पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दी है।

Related posts

मध्‍य प्रदेश में डेढ़ दशक बाद ऐसी सर्दी, 24 घंटों में 15 जिलों में तीव्र शीतलहर का अनुमान

News Blast

आज राजघाट फीडर पर 5 घंटे बंद रहेगी बिजली

News Blast

अब तक 13,615 पॉजिटिव; 24 घंटे में 499 मामले सामने आए, मौतों का आंकड़ा 400 के करीब पहुंचा

News Blast

टिप्पणी दें