April 30, 2024 : 9:36 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

नासा ने बनाया संक्रमण रोकने वाला नेकलेस ‘पल्स’, हाथ को चेहरे के पास पहुंचते ही यह वाइब्रेट होकर अलर्ट करेगा

  • नेकलेस 12 इंच के दायरे में किसी तरह का मूवमेंट होने पर अलर्ट करता है
  • पल्स में लगी वाइब्रेशन मोटर नेकलेस पहनने वाले को अलर्ट करके संक्रमण से बचाती है

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 05:15 PM IST

अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने खास तरह का नेकलेस तैयार किया है जो हाथों को चेहरे के पास आने पर वाइब्रेट होता है। नासा ने इसका नाम पल्स दिया है। नेकलेस के 12 इंच के दायरे में कोई मूवमेंट करने वाली चीज आने पर यह वाइब्रेट होता है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथों से मुंह, आंख और नाक को न छूने सलाह दी जा रही है ताकि वायरस शरीर में न पहुंच सके। नासा की जेट प्रोपल्शन लैब ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह नेकलेस तैयार किया है। 

कम कीमत में उपलब्ध होगा
नेकलेस तैयार करने वाली नासा की जेट प्रोपल्शन लैब के मुताबिक, जब तक कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं मिल जाती तब तक ‘पल्स’ को रोजमर्रा जीवन में शामिल किया जा सकता है क्योंकि हमें धीरे-धीरे अपने वर्कप्लस पर लौटना है। 
यह काफी कम कीमत में तैयार किया गया है, जिसे लोग आसानी अफोर्ड कर सकेंगे और पहनने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। पल्स संक्रमण से बचाकर आपको स्वस्थ रखेगा। 

नेकलेस में सिक्के की आकार की डिवाइस है जिसमें मौजूद सेंसर अलर्ट करेंगे।

सिक्के आकार की डिवाइस अलर्ट करती है
नेकलेस में सिक्के के आकार की डिवाइस लगी है जो गर्दन के करीब रहती है। इसमें इंफ्रारेड सेंसर लगे हैं तो 12 इंच के दायर में मूवमेंट पर नजर रखते हैं। डिवाइस में 3 वोल्ट की बैट्री लगी है। सेंसर जैसे ही मूवमेंट का पता चलता है, इसमें लगी मोटर बाइब्रेशन पैदा करती है।

नेकलेस मास्क का विकल्प नहीं
लैब की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह नेकलेस मास्क का विकल्प नहीं है। इसके लगाने के साथ कोरोना से बचाव की सभी सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। इसे टेक्नीशियन भी तैयार कर सकते हैं। इसे तैयार करने से जुड़ी हर जानकारी भी लैब ने जारी की है। लैब का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं लोग इसे विकसित करेंगे ताकि यह आसानी से उपलब्ध हो सके। 

Related posts

मंदिर खुलते ही यहां के कर्मचारियों ने 3 दिन में चढ़ाए 65 लाख रुपए से ज्यादा, पहले दिन भक्तों ने 43 लाख का दान दिया

News Blast

टैरो राशिफल:24 जुलाई को वृष राशि के लोगों को मिल सकती है मानसिक शांति, कुंभ राशि के लोगों के अटके काम पूरे होंगे

News Blast

2021 में शनि की चाल: इस साल धनु, मकर, कुंभ राशि पर है साढ़ेसाती; कर्क और तुला पर रहेगी शनि की ढय्या

Admin

टिप्पणी दें