May 26, 2024 : 3:15 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

व्यापारी से बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस उलझी रही सीमा विवाद में

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 04:00 AM IST

फरीदाबाद. यूपी के बुलंदशहर से डबुआ सब्जी मंडी आम बेचने आए व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। पीड़ित ने जब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो पुलिस घंटों सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद छांसया पुलिस ने केस दर्ज किया। बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने उनसे करीब 24 हजार रुपए लूट लिए। बुलंदशहर के गुलावठी निवासी आम व्यापारी रहमुद्दीन डबुआ सब्जी मंडी में आम बेचने रात में आए थे। रविवार सुबह वह अपने कंटेनर से घर लौट रहे थे। उनके साथ दो अन्य लोग भी थे।

बताया जाता है जब व्यापारी केजीपी से होते हुए दयालपुर गांव के पास पहुंचा तभी बुलेट सवार दो युवक आए और उनके कंटेनर को ओवरटेक कर रुकवा लिया। इसके बाद युवक रहमुद्दीन के पास पहुंचे और एक्सीडेंट करने की बात कहकर अटाली गांव की ओर चलने के लिए कहा। जैसे ही वह सुनसान स्थान पर पहुंचे बदमाशों ने हथियार कनपटी पर लगाकर 24 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद सदर बल्लभगढ़ और छांयसा पुलिस केस दर्ज करने को लेकर सीमा विवाद में उलझी रही।

Related posts

525 नए केस आए, 10 मरीजों ने फिर कोरोना से दम तोड़ा, 63 की हालत नाजुक

News Blast

सरकार को कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों को अलग करना चाहिए- अनिल चौधरी

News Blast

No proposal yet for granting quota for Muslims: Uddhav Thackeray

Admin

टिप्पणी दें