April 29, 2024 : 6:59 PM
Breaking News
खेल

कुंबले ने कहा- गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हमेशा के लिए नहीं, स्थिति बदलने पर सबकुछ सामान्य होगा

  • अनिल कुंबले की अगुआई वाली आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने गेंद चमकाने में लार के इस्तेमाल पर रोक की सिफारिश की थी
  • लार की जगह अन्य विकल्प पर कुंबले ने कहा- खेल के इतिहास में हमेशा से ही बाहरी चीजों की दखलअंदाजी पर रोक रही है

दैनिक भास्कर

May 24, 2020, 05:33 PM IST

आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले ने कहा कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश हमेशा के लिए नहीं है। यह अस्थायी है। आने वाले सालों में कोरोनावायरस महामारी पर नियंत्रण पा लिया जाएगा तब सबकुछ सामान्य हो जाएगा। लार के इस्तेमाल से कोरोना का खतरा बना रहता है।

कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘हमारी प्राथमिक खिलाड़ियों का स्वास्थ्य है। इसी कारण लार का इस्तेमाल न करने की सिफारिश की गई है।’ अब इन सिफारिशों को जून में होने वाली चीफ एग्जीक्यूटिव्स की मीटिंग में रखा जाएगा। वहां इन पर आखिरी फैसला होगा।

‘खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर जोखिम नहीं ले सकते’
पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, ‘‘इस प्रस्ताव पर बॉलरों की मिश्रित प्रक्रिया आ रही है। यह सही है कि लार का इस्तेमाल नहीं करने से बॉल ज्यादा स्विंग नहीं करेगी। लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता है।’’

वैकल्पिक पदार्थ पर भी चर्चा हुई थी
कुंबले ने लार की जगह मोम का इस्तेमाल किए जाने को लेकर कहा, ‘‘आईसीसी में वैकल्पिक पदार्थ को लेकर चर्चा हुई थी। अगर हम इतिहास को देखें तो पता चलेगा कि हमने हमेशा से ही खेल में बाहरी चीजों की दखलअंदाजी को खत्म करने का काम किया है।’’ उन्होंने 2018 के बॉल टैम्परिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि बॉल से छेड़छाड़ करने पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Related posts

अफरीदी पर पूर्व गेंदबाज कनेरिया का आरोप- वह शुरू से ही मेरे खिलाफ रहे और वनडे करियर को बर्बाद कर दिया

News Blast

अमेरिका में नेशनल हॉकी लीग के हर खिलाड़ी का मैच से पहले टेस्ट होगा; इक्वाडोर के मिडफील्डर संक्रमित

News Blast

फीफा ने सदस्यों के लिए 11 हजार करोड़ रु. के रिलीफ फंड को मंजूरी दी, 211 देशों में से हर एक को 7.4 करोड़ रु. मिलेंगे

News Blast

टिप्पणी दें