April 26, 2024 : 10:12 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

कमाई के साथ दिनभर बवाल से भी जूझा ‘पठान’, जानें कहां हुई मारपीट और सियासी जंग

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ लंबे समय के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस समय ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बीते बुधवार को दुनियाभर की स्क्रीन्स पर बंपर ओपनिंग के साथ पठान की शुरुआत हुई। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ को फैंस से लेकर समीक्षकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुल 57 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। पहले दिन की तरह ही ‘पठान’ को लेकर वही जोश और उत्साह फैंस में दिखाई दे रहा है। आज भी सिनेमाघरों में शाहरुख खान की बादशाह देखने को मिली। देशभर से ‘पठान’ को लेकर फैंस के उत्साह को दिखाते हुए कई वीडियोज सामने आए हैं। एक तरफ जहां ‘पठान’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं, कई जगह फिल्म को लेकर प्रदर्शन भी जारी है। इस खबर में जानिए कैसा रहा पठान के दूसरे दिन का हाल

फिल्म पठान

गणतंत्र दिवस पर मचाया धमाल
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर शाहरुख की पठान ने छुट्टी का पूरा फायदा उठाया है। छुट्टी के कारण सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली। पठान के फैंस सिनेमाघरों में फिल्म देखते हुए खूब सीटियां बजा रहे हैं।

फिल्म पठान

भगवा बिकनी पर विवाद
उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एक मॉल में पठान के समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। इस विवाद की वजह फिल्म के सीन में दीपिका पादुकोण का भगवा बिकिनी पहनना बताया जा रहा है। सिनेमा देख रहे लोगों ने बताया कि वह फिनिक्स मॉल में ‘पठान’ फिल्म देख रहे थे, इस दौरान ‘पठान’ फिल्म के समर्थक और विरोध कर रहे गुट में मारपीट शुरू हो गई।

पठान फिल्म का विरोध

सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन
वहीं, जोधपुर में ‘पठान’ फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने की मांग को लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चौपासनी रोड स्थित एक सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने की मांग की। उन्होंने सामूहिक रूप से सिनेमाघर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ किया। इस दौरान कुछ आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर के अंदर लगा फिल्म का पोस्टर भी फाड़ दिया। सूचना मिलने पर सरदारपुरा थाना पुलिस, एसीपी चक्रवर्ती सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। इस प्रदर्शन के दौरान फिल्म के दोपहर वाले शो में आए दर्शकों के बीच शो कैंसिल होने की स्थिति बनी रही। हालांकि, पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर कार्यकर्ताओं को वहां से भेज दिया। इसके बाद यहां दर्शकों की सिनेमाघर में एंट्री हुई।

Related posts

महाराष्ट्र : सरकार ने स्टैन स्वामी का मेडिकल रिकॉर्ड बॉम्बे हाईकोर्ट को सौंपा

Admin

1983 वर्ल्ड कप के हीरो लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस की मुहिम से जुड़े, कहा- टीम वर्क दिखाएं

News Blast

भास्कर नॉलेज: क्या है NDRF जो हर आपदा में बचाव कार्य के लिए रहती है तत्पर, पढ़ें इस हफ्ते के फुल फॉर्म और उससे जुड़ी जरूरी बातें

Admin

टिप्पणी दें