May 2, 2024 : 1:52 PM
Breaking News
Other

7 KG सोना, 15 लाख कैश, कृषि विभाग के सबसे बड़े अफसर की दौलत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) की छापेमारी में एक अधिकारी के घर से अकूत संपत्ति बरामद हुई है. दबिश के दौरान जब इस अधिकारी के ठिकानों से 7 किलो सोना बरामद हुआ तो सब हैरान रह गए.

दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो को कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर Rudreshappa T S के पास अकूत दौलत का पता था, जिसके बाद इस छापेमारी अभियान को अंजाम दिया गया है.

कुल 7 किलो सोना बरामद

छापेमारी के दौरान कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर Rudreshappa T S के ठिकानों से कुल 7 किलो सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा 15 लाख रुपये कैश भी मिला है.

ACB ने कर्नाटक के Gadag जिले में Rudreshappa T S के ठिकानों पर आज ही सुबह छापेमारी को अंजाम दिया है. जिस दौरान इस अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है.

कई और अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश

Rudreshappa T S के अलावा कई और संस्थानों और अधिकारियों के ठिकानों पर ACB की छापेमारी चल रही है. ये सभी छापेमारी अभियान कर्नाटक में तमाम जिलों में चल रहा है.

Related posts

Salman Khan: मुंबई के बांद्रा में 19 फ्लोर का होटल बनाएंगे सलमान खान! इन सुविधाओं से लैस होगी बिल्डिंग

News Blast

बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा, धारा 144 लागू

News Blast

देश में कोरोना: लगातार पांचवें दिन 40 हजार के पार संक्रमण के मामले।

News Blast

टिप्पणी दें