May 2, 2024 : 1:37 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other क्राइम ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

युवती की दूसरे ग्रुप का खून चढ़ाए जाने से मौत

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले ( Sundargarh district) के एक अस्पताल में कथित तौर पर गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि कुटरा प्रखंड के बुडाकटा गांव की रहने वाली सरोजिनी काकू सिकेल सेल एनीमिया (sickle cell anemia) से पीड़ित थी. गुरुवार दोपहर राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी दौरान उसे ब्लड चढ़ाया गया.

 

वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है कि महिला को गलत ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया. इस वजह से उसकी मौत हो गई. महिला के एक रिश्तेदार ने बताया कि उसका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, लेकिन उसे बी पॉजिटिव ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया. अस्पताल के अधीक्षक जगदीशचंद्र बेहरा ने लापरवाही की किसी भी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि ब्लड ग्रुप के मिलान के बाद ही खून लिया जाता है. अगर यह गलत ब्लड ग्रुप का मामला होता तो 10-15 मिनट के भीतर मरीज की मौत हो जाती. वहीं कुतरा पुलिस थाने के इंसपेक्टर बीके बिहारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है.  जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है. अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी

Related posts

रेलवे में 1.41 लाख पद खाली, पर सरकार अब इन्हें भरने के मूड में नहीं, बल्कि बड़े बदलाव की तैयारी में है

News Blast

अनुराग कश्यप से मुंबई के वर्सोवा थाने में पूछताछ जारी, गिरफ्तारी भी हो सकती है; एक्ट्रेस पायल घोष ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है

News Blast

ड्रोन से देखिए चंबल नदी में ‘त्रिशूल’:नदी के बीचों-बीच विराजमान हैं जलेश्वर महादेव, पूजा करने नाव से जाना पड़ता है; 500 फीट की ऊंचाई लगता है जैसे त्रिशूल बना हो

News Blast

टिप्पणी दें