May 3, 2024 : 2:22 PM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य

CM शिवराज की सौगात

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा स्थित देवतालाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं की हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा क्षेत्र में निकाली गई साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर पहुंचे सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, क्षेत्र के विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं आने देंगे।

सीएम की प्रमुख घोषणाएं

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, देवतालाब के कालेज का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर होग। देवतालाब को नगर परिषद बनाया जाएगा। यहां तहसील मुख्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक सीएम राइज स्कूल खुलेगा, यहां पढ़ने वाले बच्चों को उनके गावं तक बस लेने जाएगी। देवतालाब में सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा। इस स्कूल में पांच से दस हजार तक बच्चे पढ़ेंगे।

खास

-बहुती और सीतापुर में पुलिस चौकी बनेगी।
-देवतालाब के शिवमंदिर की जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक योजना बनाई जाएगी।
-नईगढ़ी क्षेत्र में सोलर पॉवर प्लांट की तैयारी करने के निर्देश। गौ अभयारण्य की भी व्यवस्था होगी।
-शहीद दीपक सिंह गहरवार के नाम पर रायपुर से सीतापुर सड़क का नामकरण किया जाएगा।

Related posts

पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के एक साल, भारतीय कुश्ती आज कहाँ खड़ी है, क्या है भविष्य

News Blast

पुलक सिटी में हुई सीरियल लूट का कुख्यात लुटेरा और माल खरीदने वाला ज्वैलर गिरफ्तार, दो महीने तक खोजबीन के बाद पकड़ाया आरोपी

News Blast

चार काॅलेज, 9425 सीटें, 3633 दािखले हुए, 5792 सीटें भरने की प्रक्रिया काॅलेज लेवल काउंसिलिंग से होगी

News Blast

टिप्पणी दें