April 29, 2024 : 4:06 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

अल कायदा के कश्‍मीर में ”जिहाद” वाले बयान के पीछे पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ISI :

Afghanistan crisis: अमेरिकी सेना के आखिरी सैनिक के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद आतंकी संगठन अल कायदा (Al Qaeda)ने एक बयान जारी किया है जिसमें उसने कथित इस्लामिक भूमि को मुक्त करने के लिए वैश्विक जेहाद का आह्वान किया गया है. सरकारी सूत्रों का दावा है कि अल कायदा ने इस  बयान में पाकिस्‍तान के इशारे पर कश्मीर को शामिल किया है जबकि चेचन्या और शिनजियांग को हटाया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बयान में कश्मीर (Kashmir) को शामिल करना पाकिस्तान का उद्देश्य है न कि तालिबान (Taliban)का.  उन्‍होंने NDTV से बातचीत में कहा, ‘ये अपने आप में दिलचस्प है कि कश्मीर बयान में शामिल है जबकि  और चेचन्या और झिंजियांग नहीं है. केवल पाकिस्तान आईएसआई ही इस तरह अपने पत्ते खेल सकता है. ‘उनके अनुसार, ‘हालांकि बयान का अभी विश्लेषण किया जा रहा है लेकिन यह भारत के लिए चिंता का एक गंभीर कारण है.’ अल कायदा दुनिया में मुसलमानों को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहा है और यह मानवता के लिए खतरनाक है और पाकिस्तान अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है,” उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान स्पष्ट रूप से अयमान अल जवाहेरी की मेजबानी और नियंत्रण में अपना हाथ दिखा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि तालिबान के सुप्रीम कमांडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा भी पाकिस्तान आईएसआई की हिरासत में है.

Related posts

पायलट ने तीन बार चेतावनी को नजरअंदाज किया था; जांच टीम पर भी सवाल उठे, इसमें सभी सदस्य एयरफोर्स के अफसर

News Blast

टोक्यो 2021:ओलिंपिक से समूचे जापान में वायरस फैलने की आशंका; यहां सिर्फ 15% लोगों का वैक्सीनेशन

News Blast

महामारी ने भविष्यवक्ताओं की भी मुश्किलें बढ़ाईं, लोग पूछने लगे- क्या आपको इस बेरोजगारी का अंदाजा नहीं था?

News Blast

टिप्पणी दें